पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म : प्रवीण कुमार
रांची। एचईसी आवासीय परिसर के वार्ड -39 अंतर्गत नर्स कॉलोनी के समीप सामाजिक संस्था बाॅर्न फॉर विजन ने समाज के कमजोर तबके के लोगों के साथ मकर सक्रांति पर्व की खुशियां मनाई। संस्था के सौजन्य से इस अवसर पर गरीबों के बीच चूड़ा-दही व तिलकुट का वितरण किया गया। मौके पर बतौर अतिथि धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म है। पर्व-त्यौहार के मौके पर गरीबों संग खुशियां बांटने से सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने अपने हाथों से लोगों के बीच चूड़ा, तिलकुट इत्यादि बांटा। गौरतलब है कि सामाजिक संस्था बाॅर्न फॉर विजन की ओर से पर्व त्योहार के मौके पर समाज के गरीब लोगों के साथ खुशियां बांटी जाती है। इस अवसर पर धुर्वा क्षेत्र के जाने-माने युवा समाजसेवी अविनाश सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ पर्व मनाते हैं, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। खासकर कोरोना काल में जिन्हें दो समय की रोटी भी मयस्सर नहीं हो पाती है। वैसे गरीबों के बीच जाकर पर्व त्योहार की खुशियां मनाने से मानव जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है। इस मौके पर संस्था के पदधारी व सदस्यों सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।