एसएसपी द्वारा साइबर क्राइम को लेकर राईन उर्दू गर्ल्स स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम

रांची : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और साइबर डीएसपी यशोधरा, सीटी एसपी सौरभ, महिला थाना प्रभारी बिन्दवाशनी, डेली मार्केट थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह और स्कूल प्रबंधन के द्वारा आज 7 दिसंबर 2021 को राइन उर्दू गर्ल्स स्कूल में स्कूल के छात्राओं के बीच साइबर क्राइम से बचाव को लेकर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर एसएसपी सुरेन्द्र झा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले अपने अंदर की बुराइयों को मार कर अच्छाइयों को बाहर निकालना है। हमेशा दूसरों के लिए अच्छी सोच रखना है। आप अपने परिवार के लिए कोहिनूर बन जाओ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जैसा देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखना है। बच्चों आज साइबर फ्रॉड का समय तेजी से बढ़ रहा है। इस साइबर फ्रॉड को समझना आप सबके लिए जरूरी है। आपसे दूर रहकर साइबर फ्रॉड आपके अकाउंट से पैसा निकाल लेता है। इसलिए आप भी सीखो और अपने गार्जियन को भी सिखाओ। वहीं साइबर डीएसपी यशोधरा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए इंटरनेट व सोशल मीडिया के द्वारा होने वाले साइबर क्राइम से बचाव की बारीकियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा की इंटरनेट से अच्छा और बुरा दोनो परिणाम उभर कर सामने आता है। इसलिए इसके गलत इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए। बच्चों को सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से चैटिंग और फोटो शेयर करने में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए पासवर्ड को गोपनीय रखने की सलाह दी। स्कूल प्रबंधन की ओर से आये हुए सभी मेहमानों का गुलदस्ता और शॉल ओढ़ाकर किया गया। संचालन स्कूल की सहायक शिक्षिका सुषमा एफ टोप्पो ने किया। मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल फरहीन नाज़, रिज़वाना खातून, कनिस फातिमा, वाजदा तबस्सुम, फरहा शमीम, रज़िया सुल्ताना, नेहा अय्यूब, नाज़िया अख्तर, नुसरत परवीन, रुकैया तबस्सुम, रुबैदा खातून, हाजी फ़िरोज, हाजी हसनैन, हाजी जावेद, हाजी सेराज, हाजी शकील, हाजी इनामुलहक, मो शमीम, अब्दुल कय्यूम, हाजी नफीस, मो हनीफ, शाहिद, मो सलाम, मो अकबर, मो डब्बू, जावेद खलील समेत कई लोग थे।

#sspranchi #cityspranchi #cyberdsp #rayenschool