रांची: आज दिनांक 6 दिसंबर 2021 को अमन यूथ सोसाइटी एवं झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी के सदस्यों ने हाथों में काला झंडा एवं बाहों में काली पट्टी बांधकर बाबरी मस्जिद की शहादत को याद करते हुए अपने गमों का इजहार हिंदपीढ़ी स्थित माली टोला में किया आज के कार्यक्रम में झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम ने कहा कि आज ही के दिन 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया था जो हमारे लिए और देश के लिए काला अध्याय में सुमार हो गया है इसी कारण हम सभी आज अपने अपने मोहल्ले और घरों में काले दिन के रूप में इस दिन को याद करके मना रहे सभी सदस्य खामोशी के साथ हाथों में झंडा लेकर अपने गम का इजहार किया इस मौके पर मुख्य रूप से नईम अख्तर, अफरोज आलम, नदीम इकबाल, हारून रशीद, शादाब खान, अफरोज खान, इरफान आलम,मोहम्मद अहसान,जावेद अख्तर,मोहम्मद अकबर, अशरफ अली, अब्दुल बारी,अफजल अंसारी,आरजू आलम,मोहम्मद सोनू, फिरोज अख्तर उर्फ रैंबो,मोहम्मद मुमताज,सहिम आलम,मोहम्मद डोगा, विलियम टोप्पो आदि सैकड़ो लोग शामिल थे