अंजुमन अस्पताल में इसी माह खुलेगा डायलिसिस सेंटर

अस्पताल प्रबंधन ने मशीनों के लिए दिया ऑडर

रांची: किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अब अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में इसी माह डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जिसके बाद अंजुमन अस्पताल प्रबंधक सेंटर खोलने के लिए रेस हो गया है। डायलिसिस सेंटर खोलने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। उक्त बातें अंजुमन अस्पताल के एडमिन अतीकुर्रहमान ने कही। उन्होंने कहा कि अंजुमन अस्पताल में डायलिसिस सेंटर खुल जाने से अब किडनी बीमारी से ग्रसित मरीजों को दूसरे अस्पताल में भटकना नही पड़ेगा। अंजुमन अस्पताल में डायलिसिस सेंटर नहीं रहने से ग़रीब मरीज़ो को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए अंजुमन अस्पताल प्रबंधन ने निर्णय लिया कि इसी माह डायलेसिस सेंटर खोला जाएगा। जिसके लिए अस्पताल ने मशीन का ऑर्डर भी आज कर दिया हैं। डायलेसिस मशीन के साथ आरओ प्लांट का भी ऑडर कर दिया गया है। एडमिन अतीकुर्रहमान ने बताया कि बैठक में अस्पताल के अध्यक्ष इबरार अहमद, डॉ अहरार हसन, मो नजीब, शफ़ीक़ अंसारी, शहजाद बबलू, गयासुद्दीन मुन्ना, मतिर्रह्मान, मो जावेद, ज़फ़र कमाल, मो वसीम, मो मोहसिन, अफ्फान खान, एजाजुररह्मान थे।