धर्म की सियासत न करें : बन्ना गुप्ता
रांची। यह देश वीरों का देश है, सूफियों और सन्तों का देश है। इस देश ने हमेशा वीरों को जन्म दिया है। हमने कभी न देखा, न सुना कि कोई मुसलमान हिन्दू धर्मावलंबियों के भगवान का विरोध किया हो। कुछ लोग सत्ता की राजनीति के लिए ओछी मानसिकता से ग्रसित होकर भगवान रामचंद्र जी के नाम की आड़ में नफरत फ़ैलाने की साजिश में जुटे हैं। उक्त बातें झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही। वह गुरुवार को आम जनता हेल्पलाइन सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। राजधानी स्थित मंटू चौक (मिल्ली कम्युनिटी हॉल) पर बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि आज जरूरत है एक दूसरे के साथ चलने की। सभी धर्मों को समान रूप से देखने की। तभी सामाजिक समरसता बरकरार रह सकती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जब पढ़ाई करके स्वदेश वापस हुए, तो सबसे पहले 1917 में आंदोलन चम्पारण से शुरू किया।
आम जनता हेल्पलाइन द्वारा नेक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता हेल्पलाइन की पूरी पूरी टीम को बधाई दी। वहीं, होपवेल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. शहबाज़ आलम ने शिक्षा के महत्व पर कहा कि आज सबसे ज्यादा जरूरत शिक्षा की है। शिक्षा से ही इंसान आगे बढ़ता है। शिक्षा से ही अंधेरा दूर जाता है।
इसलिए अपने बच्चों को खूब पढ़ाएं। शिक्षा होगी तभी समाज में जागरूकता आएगी।
वहीं, पीएनबी बैंक के राम चन्द्र शर्मा ने आम जनता हेल्पलाइन के कार्यों को सराहा, उन्होंने कहा कि जो भी सामाजिक संस्था है और जो समाज के लिए कार्य कर रहे हैं, उन्हें पीएनबी बैंक हर संभव मदद करने को तैयार है। श्री शर्मा ने पद्मश्री मधु मंसूरी को सम्मानित किया। पद्मश्री मधु मन्सुरी ने गीत गाकर लोगो के अंदर जोश पैदा किया। इसके अलावा आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष ऐजाज गद्दी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हमारा मकसद गरीब, जरूरतमंदों को फायदा पहुंचाना है। इस मौके पर जरूरतमंदों के बीच 500 कम्बल वितरण किया गया। साथ ही 23 लोग जो समाज, सोसायटी, हेल्थ, शिक्षा, नशा मुक्ति, लेखन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये हैं, उन्हें गुलदस्ता, शॉल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हाजी फिरोज जिलानी ने किया। सभी मेहमानों का स्वागत हाजी जसीम, एजाज गद्दी, सरवर खान, साजिद उमर ने गुलदस्ता देकर किया। इस मौके पर शहजाद बबलू, शाहिद टुकलु, शाजिद उमर, तारिक मुजिबी, नदीम खान, बशीर गद्दी, जावेद गद्दी, इमरान हसन बाबू, मो. शकील, मेराज गद्दी, खालिद उमर, डॉ सजदा खातून, गुलाम शाहिद, मो लतीफ, डॉ असलम परवेज, एडवोकेट सुल्तान, हाजी साहेब अली, अब्दुल रहमान, मो कल्लू, मो शकील, परवेज़ इदरीसी, मो मुश्ताक, मो अतीक, मो फारूक, फिरोज कमाल समेत कई लोग थे।
इन्हें सम्मानित किया गया
पद्श्री मधुमनसुरी झारखंड आंदोलनकारी, डॉ शहबाज़ आलम स्वास्थ के क्षेत्र में बेहतर सेवा प्रदान करने और सरल स्वभाव के कारण जाने जाने वाले, आषुतोष मिश्र श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय स्वास्थ्य के क्षेत्र में निशुल्क सेवा प्रदान करने वाले, आलोक कुजूर, लेखक, नदीम अख्तर समाजसेवी, मुजीब कुरैशी नशा मुक्ति में बेहतर कार्य करने पर, ज़फर खान समाजसेवी आयशा पंचायत, राजकुमार नागवंशी समाजसेवी, नाज़िया तबस्सुम समाजसेवी, मो फिरोज अंसारी समाजसेवी, ज्योति सिंह मथारू समाजसेवी, मंज़र इमाम शिक्षा जागरूकता के लिए, अफ़ज़ल अनीरा शिक्षा जागरूकता, शाहिल अगीन समाजसेवी, रमज़ान कुरैशी समाजसेवी, मो फिरोज समाजसेवी, औरंगजेब खान शिक्षा जागरूकता के लिए, हाजी फिरोज राईन समाजसेवी, आदर्श कुमार सिंह सर्वधर्म में बेहतर कार्य के लिए, समर इमाम समाजसेवी, सेंट्रल मिल्लत कमिटी, अयान खान समाजसेवी, तौसीफ खान समाजसेवी, इमरान रज़ा अंसारी समाजसेवी इन सब को अपने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया।
#aamjnlantahelplain #kamblvitran #swasthymantrybannagupta #pnbbankmanejar #ezajgaddi #sammansamaroh