झारखंड स्टेट फार्मेसी कौन्सिल ने निबंधन के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की

रांची। झारखंड स्थापना दिवस केअवसर पर झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल द्वारा निबंधन एवं अन्य कार्यों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है। इसका शुभारंभ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके साथ ही झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल ऑनलाइन व्यवस्था लागू करने वाला भारत में पहला काउंसिल बना। इस अवसर पर झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल के उपाध्यक्ष जादूनाथ मार्डी, निबंधक कौशलेंद्र कुमार, सदस्यगण धर्मेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार पांडे, डॉ रणधीर कुमार गुप्ता, प्रियंका कुमारी, डॉ हीरालाल कश्यप, फार्मेसी इंस्टीट्यूट की प्राचार्य डॉ. आशा रानी, विनीता प्रकाश, हरिहर महतो, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। निबंधक सह सचिव कौशलेंद्र कुमार ने आए हुए सभी लोगों को स्वागत कर उनका धन्यवाद किया। मौके पर, फार्मेसी कौन्सिल में कार्यरत सचिन चतुर्वेदी, अमन कच्छप उपस्थित थे।