विधायक बन्धु तिर्की ने कहा माइनॉरिटी स्कूल को मान्यता दिलाने का प्रयास करूंगा

झारखंड मुस्लिम माइनॉरिटी एसोसिएशन के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता सह बाल कलाकार का आयोजन



अलवीना मसूद को सम्मानित करते विधायक बन्धु तिर्की

रांची: दिनांक 14 नवंबर 2021 दिन रविवार को रांची पब्लिक स्कूल लाह फैक्ट्री रोड, हिन्दपीढी, रांची में झारखंड मुस्लिम माइनॉरिटी स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में पेंटिंग प्रतियोगिता सह बाल कलाकार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक माण्डर सह पूर्व शिक्षा मंत्री श्री बंधु तिर्की जी उपस्थित हुए। श्री बंधु तिर्की ने अपने सम्बोधन में कहा कि माइनॉरिटी स्कूलो को सरकारी मान्यता दिलाने की कोशिश करूंगा। एसोसिएशन बाल दिवस के दिन बच्चों को मनोबल बढ़ाने का काम कर रही हैं जो क़ाबिल तारीफ है। शिक्षा की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि एसोसिएशन की जो मांग है इस पर हम सरकार से बात करेंगे। विशिष्ट अतिथि झारखंड अलायंस (JISA) के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश वर्मा पलामू और विशिष्ट अतिथि रांची पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर प्रोफेसर जावेद अहमद, विशिष्ट अतिथि हिन्दपीढ़ी के पूर्व पार्षद मो असलम, और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ असलम उपस्थित हुए। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद बच्चों के बीच यदि प्रतिभा है तो उसे बाहर निकालना है। आज के कार्यक्रम में सिटी पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा झारखंड संस्कृति के ऊपर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। स्वागत भाषण एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद अंसारुल्लाह ने पेश किया। पूर्व मंत्री के सामने एसोसिएशन की मांगों को एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद मेहताब अंसारी ने रखा। वक्ता के रूप में पूर्व पार्षद मो असलम ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए और ध्यान देने की बात कही। दूसरे वक्त प्रोफेसर जावेद ने बच्चों की हिम्मत बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि पढ़ाई के साथ-साथ आज के युग में कला को उभारना भी जरूरी है। यदि आज बच्चा कोई अच्छा खेलता है यह नहीं कहे कि बच्चा बर्बाद हो रहा है। वर्क्स को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उसके बाद वक्ता अविनाश कुमार ने संबोधन में प्राइवेट स्कूल के बारे में विस्तार से चर्चा किया और एसोसिएशन के साथ सरकार की जो अनदेखी हो रही है उस पर माननीय विधायक श्री बंधु तिर्की से सहयोग की अपील की। उसके बाद मुख्य अतिथि श्री बंधु तिर्की ने बच्चों को हौसला प्रदान करते हए पेंटिंग प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को सम्मानित किया। उन्हें मोमॅटो और सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस फॉर सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन देकर सभी को खुश किया। एसोसिएशन के उप सचिव मसूद कच्छी और कोषाध्यक्ष मो अर्श ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एसोसिएशन के 30 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया हर विद्यालय से 2 ग्रुप है। ग्रुप ए और बी बना कर 180 बच्चों को सम्मिलित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मोहम्मद अर्श ने किया और मंच का संचालन एसोसिएशन के सह सचिव मसूद कच्छी ने किया। गुरूप ए से फर्स्ट प्राइज पाने वालों में सूफिया परवीन संत जी एम स्कूल, हबीबा परवीन एचएमके स्कूल, अमरीन नाज़ पाम इंटरनेशनल स्कूल, मुशिरा अहमद संत जी एम स्कूल, अन्तमा नाज़ एचएमके स्कूल, गुरूप बी से जूही अफ्शा एजुकेशन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, सानिया परवीन पारामाउंट पब्लिक स्कूल, खुशबू परवीन सीटी पब्लिक स्कूल, अबरार खान एमएमके स्कूल, मो राशिद एलजी हाई स्कूल इसके अलावा 20 बच्चों सांत्वना सर्टिफिकेट, बाकी 150 बच्चों को पार्टिशिपेट सर्टिफिकेट दिया गया। अलवीना मसूद को बेस्ट डांस अवार्ड के लिए विधायक बन्धु तिर्की के हाथों सम्मानित किया गया।