रांची: आम जनता हेल्पलाइन द्वारा आज 13 जनवरी 2019 को ग्वाला टोली तबारक इन्क्लेव में गोल्डन कार्ड 300 लाभुकों के बीच वितरण किया गया। ज्ञात हो कि कुछ महीना पहले आम जनता हेल्पलाइन के द्वारा हिंदपीढ़ी क्षेत्र में कई जगह पर केम्प लगवाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया गया था। वही कार्ड बनकर आने के बाद आज वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आम जनता हेल्पलाइन के चेयरमैन मो एजाज गद्दी ने कहा कि आयुष्मान भारत गरीबों के लिए अब तक की सबसे बड़ी योजना है। उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में गरीब व्यक्ति अपना इलाज ठीक से नहीं करा पाते थे जिस कारण आर्थिक अभाव के चलते कई गरीबों ने असमय अपना प्राण त्याग दिया। उन्होंने कहा कि अब इलाज के अभाव में किसी भी गरीब की मौत नहीं होगी। सरकार परिवार के प्रत्येक सदस्य के इलाज के लिए 5 लाख रुपए दे रही है। मो एजाज ने कहा कि इस पैसे से आप किसी भी बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय संस्थान में 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। इस मौके पर हाजी फिरोज जिलानी, हाजी जसीम, गुल मोहम्मद गद्दी, क़ादिर गद्दी, नदीम इकबाल समेत कई-लोग उपस्थित थे।