अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में बच्चा वार्ड का शिलान्यास रखा गया

रांची: अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में 13 केबिन की क्षमता वाले नए बच्चा वार्ड का शिलान्यास हाजी अब्दुल गफूर (109 वर्ष) पूर्व सचिव हव्वारी मस्जिद के हाथों रखा गया। साथ ही इसके ऊपर स्त्री एवं प्रसूति विभाग बनाया जाएगा। उनके साथ अस्पताल के अध्यक्ष इबरार अहमद, अस्पताल एडमिन अतीकुर्रहमान, समाजसेवी मतिउर्रह्मान सहित कई समाजसेवी मौजूद थे। नए बच्चा वार्ड पर करीब लगभग 43 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह रुपये ज्यादातर डोनेटेड है। इस मौके पर अस्पताल अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन लोगों को अच्छी सेहत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। यहां बन रहा नया बच्चा वार्ड में आक्सीजन से लेकर अन्य हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना काल के दौरान अस्पताल के पूरे स्टाफ की तरफ से किए गए कार्यों के लिए स्टाफ का धन्यवाद भी किया। शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज जुबैर अहमद के तिलावत कुरआन पाक से किया गया। इस कार्यक्रम में हाजी अब्दुल गफ्फूर साहब ने 14 हजार रुपये अपने हाथों से दिया। साथ ही एक महिला पेशेन्ट ने 1हजार दिया। साथ ही समाजसेवी मतिउर्रह्मान ने भी रुपये दिया। हाजी साहब के दुआ पर कार्यक्रम का समापन हुआ। हाजी नवाब, प्रोफेसर सलाहउद्दीन, मो नजीब ने बताया कि हाजी अब्दुल गफूर आज़ादी के पहले हज किये। उस समय मदीना में चल रहे कंट्रेक्शन काम मे हिस्सा भी लिए। इनका हव्वारी मस्जिद में बहुत योगदान रहा है। इस मौके पर अस्पताल के ज्वाइंट सेक्रेट्री मोहम्मद नजीब, अस्पताल एडमिन अतीकुर्रहमान, इंजीनियर मकसूद, मो जावेद, प्रोफेसर अब्दुल गफ्फार, सलीम अंसारी, सलाहउद्दीन, मो मून आर्यन, मो सादिक़, हाजी मोहम्मद नवाब, गुड्डन जावेद समेत कई लोग मौजूद थे।