दरगाह कमिटि के अध्यक्ष हाजी रउफ के बड़े भाई का निधन

डोरंडा क़ब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा अदा की गई और वहीं सुपुर्द ए खाक किया गया

रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह कमिटि के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी के बड़े भाई हाजी रफ़ीक़ का निधन हो गया (इन्ना लीलाहे व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल 31 अगस्त 2021 को बाद नमाज़ ज़ोहर डोरंडा क़ब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा अदा की गई और वहीं सुपुर्द ए खाक किया गया। नमाज़ जनाज़ा मदरसा गरीब नवाज के मौलाना हाफिज हसीब ने पढ़ाई। ज्ञात हो की हाजी रफ़ीक़ पिछले 6-7 महीना से बीमार चल रहे थे। और कई बार अंजुमन हॉस्पिटल में भर्ती रहें। सोमवार रात लगभग 8 बजे अंजुमन हॉस्पिटल में आखरी सांस ली। जैसे ही लोगो को पता चला कि दरगाह कमिटि के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी के बड़े भाई हाजी रफ़ीक़ का इंतेक़ाल हो गया और जनजा घर पहुंच गया है तो लोग उनके घर डोरंडा की ओर चल दिये। हाजी रफ़ीक़ अपने पीछे 2 बेटा अशफ़ाक़ गद्दी, अतीक गद्दी, 3 बेटी, नाती, पोता समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। जनाज़ा में शामिल होने वालों में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान, काजिम कुरैशी, सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के महासचिव अकिलुर्रह्मान, पत्रकार आदिल राशिद, दरगाह कमिटि के अध्यक्ष हाजी रउफ, महासचिव मो फ़ारूक़, उप सचिव अली अहमद, शोएब अंसारी, कमिटि के सभी लोग, आसिफ भाई, मो इकबाल, इरफान, जावेद, अनवर खान, अतीकुर्रहमान, साहब अली, मो जुबैर, क़ाज़ी मसूद फरीदी, समेत कई लोग थे। अंत मे शहर काजी क़ाज़ी मसूद फरीदी की दुआ हुई और लोग अपने अपने घर वापस हुए।