हयात मल्टी स्पेशलियटी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ

24 घण्टा इमरजेंसी सेवा रहेगी उपलब्ध: डॉ इश्तियाक



रांची। राजधानी के मेन रोड पर अवस्थित गैलेक्सी कांप्लेक्स (एकरा मस्जिद के निकट) में हयात मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ रविवार को किया गया। अस्पताल का उद्घाटन ख्याति प्राप्त हजऱत अक़दस अलहाज मौलाना मुफ़्ती शोएब आलम क़ासमी शेखुल हदीस जामिया रशिदुल उलूम चतरा के दुआओ पर हुआ। इस संबंध में हयात मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक व ख्यातिप्राप्त रेडियोलॉजिस्ट डॉ.इश्तियाक अहमद ने बताया कि अस्पताल में विभिन्न रोगों से संबंधित तकरीबन दर्जन भर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध 24 घण्टा होंगी।
अस्पताल में सामान्य रोग चिकित्सा, सर्जरी, शिशु रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति विभाग, यूरोलॉजी, हृदय रोग, न्यूरोलोजी, न्यूरो सर्जरी, नाक, कान व गला विभाग, रेडियोलॉजी, चर्म रोग व हड्डी रोग सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीकों से सर्जरी, सिजेरियन, हर्निया, हाइड्रोसिल, पथरी न्यूरो सर्जरी आदि की चिकित्सा की जाएगी। अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी की सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके लिए अनुभवी व कुशल तकनीशियन सेवारत हैं। डॉ इश्तियाक ने बताया कि अभी 20 बेड से शुरू किया गया हैं। सेवा भाव से शुरू किए गए हयात मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक छत के नीचे सभी प्रकार की चिकित्सा की सेवाएं उपलब्ध होंगी। यहां 24 घंटे एंबुलेंस की सेवा और इमरजेंसी सेवाएं, ओपीडी, जनरल वार्ड, आईसीयू, मेजर एंड माइनर ओटी, लैबोरेट्री फैसिलिटी, एक्सरे अल्ट्रासाउंड और फार्मेसी की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। डॉ.इश्तियाक अहमद ने कहा कि हयात हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आने वाले मरीजों को यह एहसास होगा कि उन्हें किफायती दर पर उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराई जा रही है। बतौर मुख्यातिथि शैखुल हदीस हजऱत मौलाना मुफ्ती शोएब आलम क़ासमी ने हयात अस्पताल को खोलने के लिए डा. इश्तियाक की प्रशंसा की तथा उन्हें जज्बा और जुनून बनाये रखने के लिए सलाह दी। और डा. इश्तियाक के सेवा भाव एवं समाज के प्रति दायित्व निर्वहन के प्रति तत्पर रहने की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर कोई अपने अपने फील्ड में दूसरों के काम आने वाले कार्य करें यह भी नेकी और इंसानी ख़िदमत हैं। वहीं इकरा मस्जिद के खतीब मौलाना डॉ ओबैदुल्लाह क़ासमी ने कहा कि आज इंसानी दोस्त डॉ चाहिए। इसके अलावा मौलाना डॉ असगर मिसबाही, मुफ़्ती कमर आलम, कारी एहसान और कई लोगो ने सम्बोधित किया। आये हुए सभी लोगो का डॉ इश्तियाक ने स्वागत किया। और सभी का शुक्रिया अदा किया। अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर डॉ एजाज हाशमी, मौलाना तलहा नदवी, सरदार अली, मो अहमद, मो नजमुल, सोहन, मो अनवर, टीपु सुल्तान, मुदस्सिर आलम सहित कई डॉक्टर, बुद्धजीवी और गणमान्य उपस्थित थे।