सच्चे देशभक्त बनकर देश की सेवा करने की जरूरत: आरिफ

जामिया बैंक्वेट हॉल कडरू में मना स्वतंत्रता दिवस समारोह

रांची: जामिया बैंक्वेट हॉल कडरू रांची में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 75वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। कडरू मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना नज़मुद्दीन ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। मौलाना ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामना देते हुए कहा कि लंबी लड़ाई और हजारों कुर्बानी के बाद देश को आजादी मिली है। हमारे उलेमा ए कराम ने सबसे बढ़कर कुर्बानी पेश की हैं। और आज के ही दिन देश आजाद हुआ था, इसलिए 15 अगस्त का बहुत बड़ा महत्व है। वहीं समाजसेवी मो आरिफ ने कहा कि हमें भी एक सच्चे देशभक्त बनकर देश की सेवा करनी चाहिए। देश की आज़ादी में मुसलमानों ने सबसे अहम भूमिका निभाई। यही कारण है कि देश से अंग्रेजों को भागना पड़ा। मौके पर हाफिज गुलाम सरवर, डॉ इक़बाल, हाजी मुकिद, मो अलीम, मो हसन, मौलाना परवेज़, मौलाना नदीम, हाफिज मुनीर, मौलाना मजीद आदि शामिल थे।