


बोकारो: आज बोकारो स्टील सिटी का हृदय कहे जाने वाले बोकारो निवास के सामने विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र भर्रा के सैकड़ों ग्रामीणों ने पानी की समस्याओं को लेकर दोनों तरफ से आने जाने वाले रोड को कई घंटों तक जाम रखा ग्रामीणों ने बीएसएल प्रबंधन के ऊपर आरोप लगाया कि बीएसएल प्रबंधन बार-बार विस्थापितों का शोषण करता है और जो पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है उस पर भी बोकारो स्टील प्रबंधन साजिश के तहत भरा विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र का पानी कनेक्शन काट दिया है जो दुर्भाग्यपूर्ण बात है सभी ग्रामीणों ने प्रबंधन को साफ लफ्जो में चेतावनी दी है कि अगर पानी का कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो बोकारो स्टील प्रबंधन के नगर सेवा भवन को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया जाएगा मौके पर चास नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सह कांग्रेस नेता अब्दुल वाहिद खान , झारखंड विस्थापित मुक्ति मोर्चा के केंद्र अध्यक्ष एहसान जानी , मंटू चिश्ती दिलदार अंसारी, अयूब रजा, बोकारो जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विस्थापित नेता शाहिद रजा , भर्रा 11 फुटबॉल क्लब के सेक्रेटरी आरमान शाह , बोकारो अल्पसंख्यक कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष मुसरा जबी तौफीक , कालू , मंटू , मुदस्सर , शब्बा , हसमत , जहान ,