चास नगर निगम चुनाव में मेयर पद की प्रबल दावेदार हैं जेबा तरन्नुम उर्फ जूही


एलएलबी प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद न्यायिक सेवा प्रतियोगिता की कर रही तैयारी

रांची/बोकारो। समाजसेवी जेबा तरन्नुम उर्फ जूही चास नगर निगम के आगामी चुनाव में मेयर पद की प्रबल दावेदार होंगी। जूही की राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि रही है। उनके पिता अब्दुल वाहिद खान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व चास नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर हैं। गौरतलब है कि इस बार चास नगर निगम के मेयर का पद महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
समाजसेवा के प्रति जूही का रुझान बचपन से ही रहा है। पीड़ितों और जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता करने में वह सदैव प्रयासरत रहती हैं। अपने पिता अब्दुल वाहिद खान के पदचिन्हों पर चलते हुए जूही सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। सर्वधर्म-समभाव के सिद्धांतों को आत्मसात कर वह सभी समुदाय के लोगों के कल्याणार्थ समाज सेवा में जुटी रहती है। जरूरतमंदों की मदद करना, नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति प्रयत्नशील रहना उनकी दिनचर्या में शुमार है। जूही की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा भी चास (बोकारो) में ही हुई। गुरु गोविंद सिंह स्कूल, बोकारो से जूही ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। तत्पश्चात स्वामी सहजानन्द कॉलेज, चास से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद
इमामुल हई खान लॉ कॉलेज, बोकारो से एलएलबी किया। फिलवक्त जूही न्यायिक सेवा की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। इस दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में भी वह अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।
जेबा तरन्नुम ने इस बार चास नगर निगम के चुनाव में मेयर पद पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उनका मानना है कि इसके माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने का मार्ग प्रशस्त होगा। सामाजिक कार्यों को गति देने में वह सफल हो सकेंगी।
जूही ने कहा कि उनके पिता भी चास नगर निगम के डिप्टी मेयर पद पर रहते हुए जनता की सेवा कर चुके हैं। इसलिए जनसमस्याओं को काफी नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त होता रहा है। नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित निष्पादन के प्रति उनके पिता अब्दुल वाहिद खान हमेशा सक्रियता से जुड़े रहे हैं।
जूही कहती हैं कि यदि उन्हें चास नगर निगम के मेयर पद पर जनता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ तो विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी।