पहली बार झारखंड में कांग्रेस अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा

संगठन को पंचायत से लेकर राज्य तक कैसे मज़बूत हो इसका सुझाव लिया गया: शकील अख्तर

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी के अगस्त महीने में झारखण्ड आगमन की तैयारी को लेकर,साथ ही साथ अल्पसंख्यक से जुड़े मुद्दों को लेकर, पंचायत एवं नगर निगम चुनाव में अल्पसंख्यक विभाग को अवसर दिए जाने एवं बीस सूत्री तथा निगरानी समिति में अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं को समावेश करने एवं संगठन की मजबूती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आज दिनांक 29 जुलाई को कांग्रेस भवन, रांची में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व सदस्यता अभियान प्रभारी आलोक कुमार दूबे एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए शकील अख़्तर अंसारी ने प्रदेश के पदाधिकारियों को इमरान प्रतापगढ़ी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर दिशा निर्देश दिया एवं संगठन की मजबूती के लिए आम जनों के बीच जाकर लोगों को अपने साथ जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन की सरकार बनाने में अल्पसंख्यक समुदाय का बहुत बड़ा योगदान रहा है ऐसे में पंचायत एवं नगर निगम के चुनाव में उनकी उचित भागीदारी एवं बीस सूत्री एवं निगरानी समिति में भी अल्पसंख्यकों को
समावेश करने की भी मांग की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने इस मौके पर प्रदेश पदाधिकारियों का पार्टी की ओर से अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराँव अल्पसंख्यकों के उचित भागीदारी को लेकर काफी संवेदनशील हैं और वह मानते हैं की पार्टी के अंदर और सरकार में भी उनके योग्यता,सक्रियता एवं कर्मठता के अनुसार अवसर मिलना चाहिए। श्री दूबे ने कहा कि 20 वर्षों के राजनीतिक सफर में पहली बार झारखण्ड में राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन हो रहा है जो खुशी की बात है,पूरी पार्टी उनके स्वागत और अभिनंदन में खड़ी रहेगी।
मौके पर डा राजेश गुप्ता ने कहा अगस्त महीने में होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष इस देश के मशहूर शायर भी हैं और उनके झारखण्ड आगमन से अल्पसंख्यक समुदाय को नई दिशा मिलेगी।
प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय केरकेट्टा ने कहा ईसाई समुदाय के लोग भी इमरान प्रतापगढ़ी के स्वागत में बढ़-चढ़कर शामिल होंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि अल्पसंख्यक को सरकार में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। बोकारो जिला में राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का प्रोग्राम होना हैं हम उनका भव्य स्वागत करने को तैयार हैं। महासचिव अजय जैन ने कहा जैन समुदाय भी इस अभिनंदन समारोह में बढ़-चढ़कर शिरकत करेंगे।
आज की बैठक में प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों में खालिद खान, अजय केरकेट्टा, सगीर अंसारी,तारीक अनवर,गुलरेज अख्तर अंसारी, सरदार संतोष सिंह,डॉ अजमेर अली,सद्दाम हुसैन, शराफत अंसारी, फैजल खान, अजय जैन, अब्दुल वाहिद खान, महमूद अली, इरफान चौधरी, डॉ परवेज अंसारी, इसराफिल अंसारी, हसन जैदी, नूर मोहम्मद, इकराम अंसारी, मरगूब आलम,एजाज अहमद, तैमूर अंसारी, मेहताब सिद्दीकी, जियाउर रहमान खान, अब्दुल कयूम,जीशान खान, मौलाना अंसार, गुलाम रब्बानी उपस्थित थे।