रांची/बोकारो:बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी के निर्देशानुसार बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में साइकिल रैली निकाली गई एवं सभी कार्यकर्ता साइकिल में तख्ती एवं झंडा लगाकर मूल्य वृद्धि के विरोध में नारा लगाते हुए महावीर चौक चास से जिला मुख्यालय बोकारो तक पहुंच कर समापन किया गया। इस मौके पर गुलाम मुस्तफा ने कहा केंद्र के नरेंद्र मोदी की सरकार के गलत नीतियों के कारण पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहा है गरीब जनता किसान मजदूर एवं देश की आम जनता काफी परेशान है मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों के इशारे में एवं उनके गोद में खेल रही है। पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि से सभी तरह के सामानों के दाम काफी बढ़ गई है गरीब जनता को जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। इसका प्रभाव किसानों के बीच काफी बढ़ गई है,किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है मोदी सरकार समय रहते पेट्रोल डीजल के दामों पर अंकुश लगाएं अन्यथा सड़क से सदन तक आंदोलन के लिए हम सभी बाध्य होंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद प्रदेश महासचिव अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो पेट्रोल डीजल की थोड़ा सा दाम बढ़ा था। उस समय भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने बैलगाड़ी से मूल वृद्धि का विरोध जताते हुए संसद भवन गए थे। लेकिन आज भाजपा की केंद्र सरकार में सभी चीजों को महंगा कर रही है ।लोगों को महंगाई के कारण जीना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल-डीजल रसोई गैस ,सरसों तेल के अलावे सभी चीजों का दाम केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाया जा रहा है। अगर केंद्र सरकार महंगाई कम नहीं करती है ।तो कांग्रेस पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ेगी ।इस मौके पर शराफत अंसारी ,बोकारो जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब अंसारी, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद मुस्लिम अंसारी ,समीउद्दीन अंसारी, फजल इमाम ,गुरप्रीत सिंह, समीर टोप्पो, सरफराज अहमद, फुरकान अंसारी आदि के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।