रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह कमिटी के द्वारा उर्स मैदान में शनिवार 10 जुलाई को पौधारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दरगाह कमिटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, कमिटी के महासचिव मोहम्मद फ़ारूक़, शोएब अंसारी, आसिफ अली, अली भाई उपस्थित थे। उर्स परिसर में कई पौधों का रोपण किया गया। इसमें आम, अमरूद, पीपल, नीम, आंवला, बिलपत्र सहित कई तरह के पौधे शामिल है। इस अवसर पर अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी ने कमिटी के लोगो की सराहना करते हुए कहा की हरियाली से समाजजनों को लाभ मिलेगा। हाजी रऊफ ने कहा कि कोरोना काल में प्राणवायु ऑक्सीजन के साथ ही पर्यावरण को देखते हुए पौधारोपण जरूरी है। सभी लोग घर के आसपास या कहीं पर भी पौधारोपण जरूर करें। क्योंकि यही पौधे हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। वहीं कमिटी के महासचिव मोहम्मद फ़ारूक़ ने पौधारोपण को आज के समय जरूरी बताया।