जीडीपी का 5 प्रतिशत स्वास्थ पर खर्च सरकार से खर्च करने की अपील
झारखंड वासियों का जोहार
मुफ्त स्वस्थ शिविर में 155 बच्चों का प्राथमिक जांच किया गया, उन्हें मुफ्त दवा दी गई
रांची: झारखंड वासियो का जोहार। वैक्सिन ही असल वैपन हैं। वैक्सिन जरूर लें। किसी भी तरह भर्मित न हो। वैक्सिन नपुंसक नही करता हैं, स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नही करता हैं। वैक्सिन को जरूरी समझें, जिसतरह भोजन जरूरी हैं उसी तरह वैक्सिन हैं। उक्त बातें मिशन इस्माइल फाउंडेशन के प्रसिडेंट सह मशहूर चिकित्सक डॉ कफील खान ने कही। वह गुरुवार को हज हाउस कडरू रांची में फ्रेंड्स ऑफ विकर्स सोसाइटी के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्यातिथि थे। शिविर के बाद प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने वेक्सिनेशन की अहमियत को बताया। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई से झारखंड के दौरा पर हु, कॉन्फ्रेंस के बाद गोड्डा के लिए प्रस्थान करूँगा। अगस्त 2017 में सुनामी के बाद पूरे भारत में कोहराम मचा हुआ था 12 डॉक्टरों की टीम ने मिलकर यह प्रोग्राम शुरू किया। 45000 मास्क अब तक मिशन इस्माइल फाउंडेशन के द्वारा बांटा जा चुका है। हर कैम्प में मुफ्त दवा दी जाती है। यह हमारे अकेले की बस की बात नही है। यह आप सबके प्यार के कारण ही आसान होता है। यूपी-बिहार, राजस्थान में जब हमारी टीम ने स्वास्थ्य कैंप लगाया तो वहां के लोगों ने कहा कि हमें दवा नहीं राशन चाहिए। हमारी टीम ने वहां राशन मुहैया कराया। मेरे हिसाब से कोरोना की तीन दवा है।पहला रेस्ट आराम, दूसरा पानी ज्यादा पीजीए के पेशाब बार बार लगे, और तीसरा पेरासिटामोल टेबलेट यह तीन काफी है। सरकार जीडीपी का 5% स्वास्थ्य पर चर्चा करें तो कुछ सुधार स्वास्थ्य में मुमकिन है। डॉ कफील खान ने कहा कि हमारे साथ 9 लोग जेल गए थे। उनमें 8 लोग को बहाल कर लिया गया और मुझे नहीं।वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस नेता सह झारखंड हज समिति के अध्यक्ष डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा के मैं और अपने सरकार की तरफ से डॉक्टर कफील खान का इस्तकबाल करते हैं। नाम सुना था आज देखा भी। एक साजिश के तहत डॉ कफील को फसाया गया और इन्हें जेल में रखा गया। इरफान अंसारी कभी जात पात की राजनीति नहीं करता। जात पात का जो भी राजनीति किया है वह विनाश हुआ है। डॉक्टर साहब आप अपना स्वास्थ्य यात्रा जारी रखें। गरीबों को सेवा करना अच्छी बात है। झारखंड ट्राइबल एरिया है हम आपके साथ हैं। झारखंड के नौजवान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को आपके बारे में रिपोर्ट देंगे। हज हाउस में कोचिंग सेंटर बहुत जल्द खुलेगा। हमारे साथ हमारा भाई अजय नाथ शाहदेव जी भी है जो जुल्म के खिलाफ हमेशा खड़े रहते हैं। गरीब मजदूर की आवाज है। वही अजय नाथ शाहदेव ने फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी के सभी लोगो को मुबारकबाद पेश करता हु। अच्छी पहल है और हर अच्छे कार्य मे हम साथ हैं। फ्रेंड्स ऑफ विकर्स सोसायटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद ने बताया कि आज के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 155 बच्चों को प्राथमिक जांच किया गया और इन सबको मुफ्त दवा दिया गया। वहीं आये हुए सभी मेहमानों का गुलदस्ता और मोमेंटो देकर स्वागत फ्रेंड्स ऑफ विकर्स सोसायटी के संरक्षक खालिद खलील, मो तनवीर, मो खलील ने किया। इस मौके पर महगामा की विधायक श्रीमती दीपिका पाण्डेय, राँची के पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव,प्रोफ़ेशनल काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल,फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के अध्यक्ष जनाब तनवीर अहमद, सोसाइटी के महासचिव व अंजुमन के शिक्षा कन्वेनर जनाब खलील साहब, मोहम्मद ज़ाहिद, जनाब नूर हसन उर्फ लाल,डॉक्टर इंतेज़ार अली, नूर आलम, जनाब हाजी शहाबुल, मौलाना डॉ ओबेदुल्ला कासमी, अताउल्लाह खान, मौलाना असजद, मौलाना अहमद, आसिफ इक़बाल, मो लतीफ़, कारी अब्दुल हफ़ीज़, इमरान रज़ा अंसारी, मो अरशद, मोहम्मद गुलज़ार, नुशी बेग़म, आफरीन आज़ाद, नुज़हत बानो, नेहा परवीन, अर्शी शम्स, सायमा परवीन,स्माइल फाउंडेशन से मोहम्मद कासिफ अली व मोहम्मद साज़िद, जनाब मोहम्मद फ़ैसल,जनाब मोहम्मद नासिर खान, मोहम्मद खुर्शीद अनवर साहब,मोहम्मद आरिफ नियाज़ साहब, शारिक अबरार साहब,जनाब शकील अहमद साहब,जनाब सोहैल अख्तर साहब के अतिरिक्त कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।