डा. इरफान ने मांगा राज्यमंत्री का दर्जा
परवेज कुरैशी और आदिल रशीद
रांची। हज 2021 की तैयारी को लेकर झारखंड हज समिति के अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने हज हाउस में हज समिति के सदस्यों के साथ पहली बैठक आयोजित की। इस बैठक में हज 2021 में जाने वाले आजमीन ए हज और उनकी सुरक्षा एवं केंद्र सरकार एवं सऊदी सरकार से आने वाले गाइडलाइन को लेकर क्या तैयारी होगी, इसकी विशेष रूप से चर्चा की गई । बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक 10 जून को हज समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। डॉक्टर इरफान अंसारी ने राज्य सरकार से हज समिति के अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा देने की मांग भी की है।
इस बार 416 लोग ही जा सकेंगे हज परः
इस बार हज में 18 से 60 वर्ष के उम्र वाले लोग ही हज पर जा सकेंगे । इस बार जो हमारे पास आवेदन आए हैं उनमें 1000 लोग हज के लिए आवेदन भरे थे । जिसमें संशोधित करते हुए 416 लोग हज में जाने की सूची तैयार की गई है ।
को-वैक्सीन को विदेशों में मिले मान्यताः
डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि भारत सरकार ने को-वैक्सीन को मान्यता दी है। लेकिन सऊदी अरब ने को-वैक्सीन को मान्यता नहीं दी है । साउदी सरकार ने कोविशिल्ड को मान्यता दिया है ।हमारे कई ऐसे हज में जाने वाले आजमीन हैं जो को-वैक्सीन लिया है । हम भारत सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मांग करते हैं कि को-वैक्सीन को मान्यता विदेशों में भी दिलायी जाये।
हफिजुल हसन बने पदेन सदस्य ः
बैठक में डा. इरफान कहा कि कला संस्कृति ,खेलकूद युवा कार्य विभाग के
मंत्री हाफिज उल हसन को हज समिति का पदेन सदस्य के रूप में सदस्य बनाया गया है ।
हज हाउस को खंडहर होने से बचायेः
डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि हज हाउस की इमारत काफी सुंदर और आकर्षक है । लेकिन इसे मेंटेनेंस की आवश्यकता है। इसकी देखरेख भवन निर्माण विभाग ही करेगी ।
हज हाउस को बनाये प्रशिक्षण केंद्रः
डा. इरफान ने कहा कि आईएएस, आईपीएस बच्चे यहां निशुल्क प्रशिक्षण ले । इसलिए हज हाउस को प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाए। ताकि हमारे अल्पसंख्यक के कमजोर तबके के बच्चे जो पढ़ने लिखने में तेज है। उन्हें निशुल्क यहां पर आईएएस, आईपीएस की प्रशिक्षण दिया जा सके।
इस बैठक में मुफ्ती अनवर कासमी, मुफ्ती मौलाना फैजुल्लाह मिस्बाही, शेख बदरुद्दीन, मोहम्मद इकबाल आलम, मोहम्मद मुनीर आलम, मुख्तार सैफी सहित कई लोग उपस्थित थे। इनके अलावा तारिक़ मुजीबी, अरशद कुरैशी आदि,,