फतेहुल्लाह रोड़ से लाखों का टैक्स जाता है उसके बाद भी रोड़ का नही बनना दुखद: पार्षद जेरमिन कुजूर

डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पार्षद जेरमिन कुजूर ने किया फतेहुल्लाह रोड़ का निरक्षण

राज्य सरकार फंड देगी तो काम होगा शुरू: संजीव विजयवर्गीय


रांची: आज दिनांक 8 जून 2021 को मेंन रोड स्थित डॉ फतेउल्लाह रोड के जर्जर हालत के प्रति जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन,नगर निगम और नगर विकास विभाग उदासीन है। रोड़ की स्थिति जर्जर – सडक के नाम पर सिर्फ़ गड्ढा। उक्त बातें समाजिक कार्यकर्ता सैयद फ़राज़ अब्बास ने कही। उन्होंने कहा कि तीन सालों से सेंकडो आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई करवाई नहीं हुई। सिर्फ आश्वासन मिला। डॉ फतेहुल्लाह रोड़ के अलावा कई रोड़ बने लेकिन यह नही बना। मजबूर होकर अब हम पीआईएल दाखिल करेंगे। वही मौके पर पहुंचे डिप्टी मेयर संजीव विजवर्गीय और वार्ड पार्षद जेरमिन कुजूर। डिप्टी मेयर ने कहा कि रांची नगर निगम सड़क की योजना बना कर राज्य सरकार को दे दी है, अब राज्य सरकार का काम है। राज्य सरकार राशि उपलब्ध नहीं कराई गई तो रोड कहां से बन पाएगा। 2 महीने पहले नगर विकास सचिव के पास रोड़ का जो लिस्ट गई है उसमें डॉक्टर फ़ताउल्लाह रोड़ का भी नाम है। वही पार्षद जेरमिन कुजूर ने कहा कि शहर के कई क्षेत्र के सड़कों का निर्माण हो रहा है लेकिन डॉक्टर फतुल्लाह रोड का नहीं। निगम बोर्ड में कई बार योजना बनाकर दे चुके हैं। लेकिन अब हम मजबूर होकर यह कह रहे है कि हमारे वार्ड के साथ भेदभाव किया जा रहा है। 10 करोड़ का काम हो जा रहा है, लेकिन दो करोड़ डॉक्टर फतुल्लाह रोड का काम नहीं हो रहा है। वार्ड के जनता के साथ हम हमेशा खड़े हैं, हम इस रोड को लेकर बहुत चिंतित हैं। डॉक्टर फ़त्ताउल्लाह रोड एरिया से लाखों का टैक्स जाता है, यह व्यवसायिक रोड है,एव पूर्व न्यायधीश यूसफ़ इकबाल का भी निवास स्थान इसी मार्ग में है। इसके बाद भी सडक़ का निर्माण नही होना चितां का विषय है और दुखद है। हम झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि इस मार्ग के लिये राशी उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराए। पार्षद जेरमिन कुजूर ने कहा की नगर आयुक्त मुकेश कुमार द्वारा राशि आबंटन और प्रशासनिक स्वीकृत करने हेतू दिनांक 23/03/2021 को पत्र नगर विकास विभाग को भेजा गया है। जिसमें क्रम संख्या 18 में वार्ड 15 का डाॅ फतेउल्लाह रोड और कोनका रोड का पथ निर्माण सुधार और नाली निर्माण योजना शामिल है। इस मौके पर सैयद फराज अब्बास, नसर इमाम, समर इमाम, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद उमर, एजाज अंसारी आदि थे।