स्व.डॉ.श्रीवास्तव का योगदान भुलाया नहीं जा सकता : शहजाद खान
रांची। शहर स्थित ख्यातिप्राप्त चिकित्सा संस्थान “अंजुमन इस्लामिया अस्पताल” में रविवार को प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ दिवंगत डॉ.अनिल कुमार श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी गई। गौरतलब है कि इस्पात अस्पताल, मेकाॅन के पूर्व सीएमओ रहे डॉ.श्रीवास्तव का निधन विगत सात मई को हो गया था। वे विगत तकरीबन 15 वर्षों से अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में बतौर कंसल्टेंट सर्जन अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली और व्यवहारकुशलता से मरीजों के बीच एक विशिष्ट पहचान स्थापित कर ली थी। मरीज उन्हें अपना मसीहा मानते थे। गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना उनकी दिनचर्या में शुमार रहता था। गरीबों को वे न सिर्फ निशुल्क चिकित्सा परामर्श देते थे, बल्कि उन्हें अपनी ओर से जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराया करते थे। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अंजुमन अस्पताल प्रबंध समिति के सचिव शहजाद खान बबलू ने कहा की स्व.डॉ.श्रीवास्तव की सेवाओं को अंजुमन अस्पताल कभी भुला नहीं सकती है। पीड़ित मानवता के प्रति उनकी सेवा अविस्मरणीय है। उन्होंने अंजुमन अस्पताल के ओपीडी विभाग का नामकरण डॉ.अनिल श्रीवास्तव के नाम पर करने का प्रस्ताव दिया, जिस पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने सहमति जताई। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर डॉ. श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। अंजुमन अस्पताल प्रबंध समिति ने स्व.अनिल श्रीवास्तव के परिजनों को आर्थिक सहयोग करने का भी निर्णय लिया। श्रद्धांजलि सभा में अस्पताल के सह सचिव मोहम्मद नजीब, अस्पताल प्रबंध समिति के सदस्य सह डिप्टी एडमिन जफर कमाल, एडमिनिस्ट्रेटर अतीकुर्रहमान, अंजुमन इस्लामिया के महासचिव हाजी मुख्तार, अध्यक्ष हाजी इबरार अहमद, मोहम्मद जावेद, सिस्टर रीना कुमारी, उषा होरो, नीलमा,संगीता, जफर जावेद,शाहीन सहित अन्य मौजूद थे।