कोविड महामारी को देखते हुए पैग़ाम तालीम क़ुरआन एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा राशन किट का वितरण

रांची: कोविड 19 महामारी को देखते हुए पैग़ाम तालीम क़ुरआन एजुकेशनल ट्रस्ट ने राशन किट का वितरण कर रहा है। ट्रस्ट के लोगो ने गरीब जरूरतमन्दो के बीच पहले सर्वे का काम किया। ऐसे लोगो को प्राथमिकता दी गई जो कभी किसी के सामने हाथ नही फैलाते हैं। वैसे लोगो को कुपन दिया गया। और उन्हें राशन दिया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद आजाद ने बताया कि पैग़ाम तालीम कुरान एजुकेशनल ट्रस्ट बोकारो का मकसद गरीब मजदूर एवं असहाय बच्चों को एजुकेशन देना है। ट्रस्ट इस पर कार्य भी कर रही हैं। लेकिन कोविड 19 महामारी को देखते हुए ट्रस्ट के सदस्यों की एक आपातकाल बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि कोविड 19 और लोकड़ोन को देखते हुए ट्रस्ट के द्वारा बोकारो और आस पास के क्षेत्र के जरूरतमन्दो के बीच राशन वितरण किया जाए। उस निर्णय के तहत राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। ट्रस्ट के लोगों ने गांव एवं मोहल्ले के उन सभी गरीब एवं जरूरतमंद लोगों का सर्वे किया जिनकी माली हालत बहुत ही खराब है और उन्हें मदद के तौर पर राशन किट देने का काम किया। एजुकेशन के साथ सामाजिक कार्यो में भी आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है। साथ ही रमज़ान और ईद किट भी वितरण किया जा चुका हैं। इस मौके पर हाफिज आज़ाद, साकिब अली,हाफ़ीज़ मुश्ताक़, हाफ़ीज़ हशमत, सैयद सरमदुल्लाह, क़ारी रजाउल्लाह, मेराज, मुस्तक़ीम, अब्दुस्सतार समेत कई लोग मौजूद थे।