ना मिलाया हाथ, न मिले गले दूर रहकर और फोन पर दी ईद की मुबारकबाद
आदिल रशीद
पत्रकार सन्मार्ग गुरूप
रांची: ऐ अल्लाह हम सब अपनी गुनाहों से तौबा करते हैं हमें माफ फरमा। ऐ अल्लाह इस कोरोना वायरस जैसे बीमारी से रांची समेत पूरे हिंदुस्तान, पूरी दुनिया की हिफाज़त फरमा। ऐ अल्लाह तू माफ़ी मांगने को पसंद करता है हम सब माफी मांगते है हमें माफ फरमा। कुछ इसी तरह की दुआओ से राजधानी रांची गूंज रहा था। मौका था ईदुल फितर नमाज़ का। ईदुल फितर की नमाज़ जियादा तर लोग अपने अपने घरो में पढ़ें। मस्जिदो में भी नमाज़ हुई लेकिन बहुत कम लोग और शोशल डिस्टनसिंग के साथ नमाज़ पढ़ी गई। मस्जिद के करीब जो लोग थे वही चंद लोग मस्जिद में नमाज़ पढ़े शोशल डिस्टनसिंग के साथ। बकिया लोग अपने अपने घरों में हाफिज को बुलाकर ईद की नमाज़ पढ़ी। यह ऐसा ईद रहा कि न कोई मुबारकबाद न कोई आना जाना। बस सब ने अल्लाह के बारगाह में कोरोना से निजात की दुआ मांगी।
उलेमा की अपील काम आई लोग घर पर अदा किए ईद की नमाज़
राजधानी रांची के दर्जनो उलेमा ने अपील जारी कर ईद की नमाज अपने अपने घरों में पढ़ने की अपील की। वो अपील काम आया। झारखंड राज्य हज कमिटी के सदस्य सह मस्जिद जा फरिया रांची के इमाम व ख़तीब हजऱत मौलाना हाजी सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी, इक़रा मस्जिद रांची के खतीब हजऱत मौलाना डॉ उबैदुल्लाह क़ासमी, हव्वारी मस्जिद के खतीब हजरत मौलाना मुफ़्ती क़मर आलम क़ासमी, डोरंडा दरगाह मस्जिद के खतीब हजऱत मौलाना मुफ़्ती फैजुल्ला मिस्बाही, आज़ाद बस्ती कुरैशी मस्जिद के खतीब मौलाना डॉ ताजुद्दीन, पथलकुदवा मस्जिद के खतीब मुफ़्ती अब्दुल्लाह अज़हर क़ासमी, राइन मस्जिद के खतीब मुफ्ती अनवर क़ासमी समेत दर्जनों उलेमा ने घर पर ईद की नमाज़ पढ़ने की अपील किया था।
ईद में जियादा खुश बच्चे होते है लेकिन इस बार वो भी रहा फीका
इस ईद में बच्चों की खुशी भी फीका रहा। 4g के बच्चे अब जानते है कि कोरोना काल मे किसी दूसरे के घर नही जाना है। हालांकि बचचो ने ईदी लेने में कोई कमी नही किया। ईदी लेकर बच्चे अपने गुल्लक में डाल दिये।
लोगो ने हेमन्त सरकार का शुक्रिया अदा किया
कई सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने हेमन्त सरकार का शुक्रिया अदा किया। कहा कि अच्छे समय मे अच्छा डिसीजन लिया गया। इसके लिए हम हेमन्त सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं। हेमन्त सरकार का शुक्रिया अदा करने वालो में सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान, आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी, मरहबा ह्यूमन सोसायटी के डॉ असलम परवेज, सैयद नेहाल अहमद, दरगाह कमिटी के अध्यक्ष हाजी रउफ़ गद्दी, महासचिव मो फ़ारूक़, स्तय भारती कमिटी के अध्यक्ष सरवर खान, जमीयुतल इराक़ीन के अध्यक्ष अब्दुल मनान, सर्व इंडिया गुरूप झारखंड सचिव सैफुलहक़, जमीयत उलेमा झारखंड के मुफ़्ती कमर आलम, कोषाध्यक्ष शाह उमैर के अलावा हाजी माशूक़, हाजी हलीम, नन्हू, सैयद हसनैन ज़ैदी, इस्लामिक स्कॉलर मौलाना मूसवी रज़ा, शाहिद अय्यूबी, मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी समेत कई लोगों ने मुबारकबाद दी हैं।