===== गुलाम शाहिद संपादक फ़ारूक़ी तंज़ीम====
Ranchi: कोरोना वायरस के संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या के आगे सिस्टम लाचार हो चला है। ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। मरीजों को अस्पतालों में आसानी से पलंग नहीं मिल पा रहे हैं। दवा, इंजेक्शन का भारी किल्लत है। हर ओर बेबसी और दहशत का माहौल है। ऐसे में उम्मीद भरी नजरों से लोग माननीयों की ओर देख रहे है। लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि कहां हैं हमारे विधायक सी पी सिंह जिन्हें हमने अपना सिरमौर बनाया था। आपदा की इस घड़ी में वो हमारी मदद को आगे क्यों नहीं आ रहे हैं?
कोरोना वायरस का संक्रमण राँची की धरती पर कोहराम मचाए हुए है । सूचना के अनुसार एक मई को सिर्फ़ राँची मे 45 संक्रमितों की मौत हो गई ।सरकारी और निजी अस्पताल ओवरलोड स्थिति में हैं। हालात ये हैं कि रिम्स में स्थित कोविड अस्पताल में स्ट्रेचर व जमीन पर लिटाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से संक्रमित भी अस्पताल में दाखिल होने के लिए भटक रहे हैं। ऑक्सीजन का इंतजाम करने के लिए मरीजों के परिजन यहां-वहां भटक रहे हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल नहीं रहा है। दवाओं की कमी खड़ी हो गई है। कालाबाजारी भी खूब हो रही है। महानगर के सभी शमशान घाट रात दिन सुलग रहे हैं। यहां शवों की कतारें लगी हुई हैं। हर ओर बेबसी का आलम है। ऐसे में जनता विधायकों से पूछ रही है कि वे इस आपदा की घड़ी में हमारे लिए क्या कर रहे हैं। ऐसे में जनता को अपेक्षा है कि बगैर किसी राजनीतिक बाधा के विधायक संकट के इस दौर में मदद को आगे आएं।