रांची की बेटी नाजिया ने जीता एक करोड़

परवेज कुरैशी की रिपोर्ट

बहन के साथ
अपनी माँ के साथ

रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के परस टोली के रहने वाले मो. नसीमुद्दीन अल्वी और बुशरा हसन की बेटी नाजिया नसीम ने कौन बनेगा करोड़पति में 15 वें सवाल का जवाब देते हुए एक करोड़ की राशि जीत ली है। जिसका प्रसारण 10 और 11 नवंबर को रात्रि 9:00 बजे से सोनी चैनल पर किया जाएगा। एक करोड़ राशि जीतने के बाद नाजिया नसीम और उनके परिवार वालों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। नाजिया नसीम के मौसा डॉ मंजर इमाम वा मौसी डॉ अदीबा ने बताया कि नाजिया बचपन से ही पढ़ने-लिखने में मेहनती लड़की रही है । वह डोरंडा के जेवीएम श्यामली स्कूल से प्लस टू की, सेंट जेवियर से ग्रेजुएट और फिर जेएनयू से मास कॉम कि शिक्षा प्राप्त की । उन्होंने आगे बताया कि स्कूल में जब पढ़ाई कर रही थी और कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई थी उसी समय से वह अपने घर से निकलकर लैंडलाइन के फोन से केबीसी में नंबर लगाती थी। यह सिलसिला तब तक जारी रहा जब- जब कौन बनेगा करोड़पति शुरू होता था । इसके बाद फिर उसकी शादी भिलाई के रहने वाले मो. शकील से हो गई और फिर दोनों दिल्ली के द्वारका में रहने लगे । नाजिया दिल्ली स्थित रॉयल इनफील्ड में काम करती है और उसका 10 साल का बेटा दानियाल अभी पढ़ रहा है । इसी दौरान उन्होंने केबीसी के 12वीं सीजन के लिए फोन लगाई और इसे एक मौका मिल गया। फिर ये रुकी नहीं , वह सीधे मुंबई गई और फिर अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लिया। अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए 15वें सवाल का सही जवाब देते हुए एक करोड़ राशि जीत गई। वही 16 वां प्रश्न सात करोड़ रुपए के लिए पूछा गया अब यह प्रश्न का जवाब नाजिया ने दी है या नहीं इसके लिए 11 नवंबर का केबीसी शो का इंतजार पूरा देशवासी कर रहे हैं । नाजिया 9 नवंबर को दिल्ली से रांची पहुंचेगी।