बिहार और झारखंड में खुशी की लहरश
अपने अच्छे कामो के कारण पूरे बिहार में एक अलग पहचान रखते हैं अफ़ज़ल अब्बास: जावेद
रांची: झारखंड के मशहूर आलीम ए दीन हजरत मौलाना सैयद मूसवी रज़ा ने कहा कि बिहार शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन बने अफ़ज़ल अब्बास। श्री अब्बास निर्विरोध चुने गए। इनके आने से पूरे बिहार और झारखंड में शिया समुदाय में खुशी की लहर हैं। यह एक ऐसे समाजसेवी है जिनकी मक़बूलियत जितना शिया में है उतना ही सुन्नी मुसलमानों में भी है। अफ़ज़ल अब्बास बिहार के मक़बूल समाजसेवी जावेद हुसैन के रिश्तेदार हैं। जावेद हुसैन ने कहा कि आज के दौर में जब एक मोहल्ला के गली का चुनाव होता है तो वहाँ दस से ज्यादा लोग उम्मीदवार होते है। लेकिन अफजल अब्बास की मक़बूलियत इस बात से लगाया जा सकता है कि बिहार शिया वक़्फ़ बोर्ड के चुनाव में यह निर्विरोध चुने जाते है। यह अपने अच्छे कामो के कारण पूरे बिहार में एक अलग पहचान रखते हैं। वहीं झारखंड राज्य हज कमिटी के सदस्य सह मस्जिद ए जाफरिया रांची के इमाम व खतीब हजऱत मौलाना हाजी सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी ने कहा कि आज के वक़्त में ऐसे ही नौजवान ईमानदार की जरूरत है। इनके आने से रुके हुए कार्य जल्द ही शुरू होंगे। अफ़ज़ल अब्बास ने कहा कि सरकार ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है इंशाअल्लाह उस पर हम खरा उतरने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे। बोर्ड के द्वारा हर बेहतर कार्य किये जाएंगे। वहीं झारखंड के सीनियर कांग्रेस लीडर सैयद हसनैन ज़ैदी ने कहा कि अफ़ज़ल अब्बास यह एक ऐसा नाम है जिसे लोग सुनकर समझ जाते है कि वो बोल दिए है तो काम होगा। क्योंकि इनका काम बोलता है। यही कारण है कि श्री अब्बास निर्विरोध चुने गए। बधाई देने वालो में मौलाना मूसवी रज़ा, सैयद जावेद हुसैन, पत्रकार आदिल रशीद, सैयद हसनैन ज़ैदी,इरशाद हुसैन,बबलू बिहारी,शमशाद हुसैन पटना, समाज सेवी जावेद हुसैन,समेत दोस्त रिश्तेदारों ने भी मुबारकबाद दी है।