सभी इमामबाडो, अखाड़ों में खड़ा किया गया मोहर्रम के 5 वी का अलम(निशान)



डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमिटि द्वारा रस्म पगड़ी का आयोजन

रांची : मुहर्रम के पांचवी तारीख दिन मंगलवार 25 अगस्त 2020 को सभी इमामबाडो, अखाडो में नियाज़ फातिहा के बाद केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए बाद नमाज़ मग़रिब रात्री में मुहर्रम की पांचवीं का अलम(निशान) खड़ा किया गया। एवं विभिन्न आखाडो के खलीफाओं ने आकर अपने प्रमुख खलीफा को सलामी दी और पगड़ी बांधी। धौताल अखाड़ा के इमामबाड़े ग्वाला टोली हिंदपीढ़ी में प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी के नेतृत्व में नियाज़ फातिहा के बाद निशान खड़ा किया गया। इस अवसर पर उनके अधिन आने वाले खलीफाओं ने अपने प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी को सलामी दी। मौके पर जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी ने अपने सम्बोधन में सोशल डिस्टेंस और कोरोना को लेकर सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उप खलीफा रोजन गद्दी, अध्यक्ष मंसूर गद्दी, सचिव जमील गद्दी, संरक्षक साहेब अली, जावेद गद्दी, हाजी मासूम गद्दी, महफूज़ गद्दी, कलीम गद्दी,फनना गद्दी,बशीर गद्दी, लड्डन गद्दी,हैदर गद्दी, कल्लन गद्दी, मालो गद्दी, चीना गद्दी, क़ादिर गद्दी, अफसर गद्दी, फैसल गद्दी, मोजाहिद गद्दी, मेराज गद्दी, शेरू गद्दी, गुलज़ार गद्दी, हारून उस्ताद, मो अफ़रोज़, इरफान गद्दी, अल्तमस खान आदि थे।

वहीं इमाम बख्श अखाड़ा के प्रमुख इमाम बाडा इक़रा मस्जिद के पीछे सेन्ट्रल स्टिरिट में मो सईद के पुत्र मोहम्मद तौहीद एवं मोहम्मद महजूद खलीफा के नेतृत्व में निशान खड़ा किया गया। इमाम बख्श अखाड़ा के अधीन आने वाले सभी इमामबाड़ों के खलीफाओं ने शोशल डिस्टेंस, मास्क के साथ अपने खलीफा मो महजूद को सलामी दी। विभिन्न अखाड़ो के खलीफाओं एवं सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों को पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर सेंट्रल मुहर्रम कमिटि रांची के महासचिव अकिलुर रहमान, उपाध्यक्ष आफताब आलम, मो तौहीद, महजूद खलीफा, इकराम पप्पू, हुसैन कमांडर, मो वाहिद, शफ़ीक़, मोइज अख्तर भोलू, हाजी इस्लाम, मंसूर चिश्ती, मेराज अशरफी, मो इजहार, गुलाम सरवर, अशरफ़ हुसैन, मो फहीम, शामिल थे।

कुल्हाड़ी शाह बाबा कर्बला में अकिलुर्रह्मान के नेतृत्व में खड़ा किया गया निशान

वही कुल्हाड़ी शाह बाबा दरगाह कर्बला में नियाज़ फातिहा के बाद मग़रिब नमाज के बाद मुहर्रम का निशान खड़ा किया गया। इस मौके पर दरगाह के महासचिव अकिलुर्रह्मान, मो शफ़ीक़, वाहिद, खादिम जहीर, परवेज बबलू, अब्दुल मनान, राजा, परवेज अहमद, मो नईम, मुख्तार खान उर्फ लालू, आफ़ताब आलम, रांची पब्लिक स्कूल के सचिव मो तौहीद सहित कई अकीदतमंद उपस्थित होकर बाबा के दरगाह में दुआ की और मन्नत मांगी। वहीं मोहम्मद अली अखाड़ा के प्रमुख इमाम बाडा गुदड़ी चौक में अलम का निशान खड़ा किया गया। मोहम्मद अली अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले अखाड़ो के खलीफाओं ने अपने परमुख खलीफा मोहम्मद फ़िरोज उर्फ रिंकु भाई को सरकारी गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सलामी दी और पगड़ी बांध कर रस्म को पूरा किया। मौके पर मोहम्मद अली अखाड़ा के संरक्षक हाजी इदु, काज़िम कुरैशी, मोहम्मद उद्दीन,गुदड़ी चौक खलीफा इनाम खान उर्फ गुड्डू, समाजसेवी राधे उर्फ राजू, मो वाहीद, मो इम्तियाज, मो इनाम, तस्लीम अख्तर, मो आज़ाद,मो सोहैल, सलाम उस्ताद, औरंगजेब, राजा, नौशाद कांटा टोली, समेत कई लोग थे।

वहीं डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की द्वारा मुहर्रम के पांचवी को रस्म पगड़ी का ओजन डोरंडा उर्दू लाइब्रेरी में किया गया। जिसकी अध्यक्षता कमिटि के अध्यक्ष अशरफ़ अंसारी ने किया और संचालन कमिटि के सचिव मुमताज़ गद्दी और अकिलुर्रह्मान ने किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डोरंडा थाना प्रभारी शैलेश कुमार थे। विशिष्ट अतिथि रांची सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के महासचिव अकिलुर्रह्मान थे। कमेटी के सदर अशरफ अंसारी, सचिव मुमताज अंसारी, कोषाध्यक्ष मो मनीरुद्दीन, प्रवक्ता नसीमुल हक सरफराज ने अतिथियों का सम्मान पगड़ी बांध कर किया। मौके पर डोरंडा थाना एस आई साजिद खान, श्रृंगार समिति के राधे विजयवर्गीय, मो अलाउद्दीन, परवेज़, नूर, मोहसिन, रफ़ीक़, अकबर, हलीम, हाजी कलाम, मो शमीम, नौशाद, हाजी अकबर, मो नज्जु, मंसूर कुरेशी, कलाम, शमीम, इस्तेखार आदि थे।