रांची: आज दिनांक 24 अगस्त 2020 को कर्बला चौक स्थित जमीयतुल एराकीन बिल्डिंग में एक अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के उपाध्यक्ष गयासुद्दीन ने की और संचालन पूर्व सेक्रेटरी सैफ उल हक ने किया। बैठक में झारखंड सरकार के द्वारा 36 जातियों का नोटिफिकेशन केंद्र सरकार को भेजा गया उसी को लेकर चर्चा हुई। उसमें एराकी/ कलाल bc2 से bc1 में शामिल करने की मांग उठी। इस कार्य के लिए एक 5 सदस्य कमेटी बनाई गई। यह कमेटी झारखंड पिछड़ा आयोग से बात की। बातचीत में पिछड़ा आयोग ने बताया कि 36 जातियों का नाम नए तौर पर जोड़ा जा रहा है। पुराना नाम तो पहले से जुड़ा हुआ है। उसमें कोई बदलाव नहीं है। कलाल/ एराकी का नाम तो पहले से ही लिस्ट में शामिल है। कार्मिक विभाग झारखंड सरकार से भी यही बात करने पर यही बात पता चला। बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया कि कलाल एराकी को बीसी2 से bc1 में शामिल किया जाए। इसके अलावा कई मुद्दों पर बातचीत की गई। बैठक में कई लोगों ने कागजात दिखाते हुए कहा कि 2001 से कलाल/ एराकी कमेटी को bc1 में शामिल करने के लिए कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार तक फाइल दिया जा चुका है। बैठक में सचिव मोहम्मद जावेद निहाल, सदस्य मोहम्मद शाजली, सहाबुल हक, मतिउर रहमान, मोहम्मद शाहिद, जावेद, शहजाद, परवेज आलम, मोहम्मद अतीक, गुलाम सरफराज, पत्रकार सरफराज हुसैन, आदिल रशीद समेत कई लोग थे।