6 हजार से जियदा मास्क का वितरण
राजधानी रांची के मोहम्मद अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा सह वार्ड 17 के पार्षद पति फ़िरोज उर्फ रिंकु भाई समाज में बदलाव की चाह लिए दिन-रात मानवता की सेवा करने में लगे रहते हैं। देश व्यापी लॉकड़ोन में गरीब जरूरतमन्दो को पता करके उनके घर पर राशन पहुंचाने का काम कर रहे है। सरकार के द्वारा मास्क अनिवार्य होने से लगभग 6 हजार से जियदा मास्क का वितरण कर चुके है। कोई भूखा न रहे इसके लिए कई जगज चल रहे किचन में सहयोग करते हैं। रिंकु भाई गरीब अनाथ बच्चों समेत जरूरतमंद लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। रिंकु न सिर्फ जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि स्लम क्षेत्र में नशे की हाल में पाए जाने वाले बच्चों को नशे की लत छुड़ा कर, वैसे बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए कई तरह के आयोजन भी करते हैं। स्कूल में एडमिशन करवाते हैं। बच्चों को कॉपी किताब आदि देते है। उनका मानना है की जीवन को सार्थक बनाने के लिए हर युवा को जरूरतमंदों की सेवा और सामाजिक बदलाव की ओर ध्यान देने की जरूरत है। फ़िरोज उर्फ रिंकु ने अपने वार्ड के लोगो के लिए अपना मोबाइल नो 8789580167 जारी कर किसी भी तरह के समस्या होने पर फोन करें। जो मेरे लायक़ होगा हम उसका निदान जरूर करेंगे।