हक़ की आवाज़ बुलंद करने वाले अब्दुस्सलाम का इंतेक़ाल

रांची: आज दिनक 10 मई 2020 को आवामी एक्शन कमिटि के संरक्षक अब्दुस्सलाम का निधन हो गया (इन्ना लीलाहे व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल कब कहा होगी ये अभी तय नही हो पाया है। रिम्स से जनाज़ा मिलने के बाद ये तय होगा। ज्ञात हो की अब्दुस्सलाम को शनिवार रात सीने में दर्द उठा। रविवार को घरवालों ने उन्हें रिम्स में एडमिट कराया। जहाँ उनकी तबियत में सुधार हो रही थी। लेकिन अचानक दोबारा हार्टअटेक आया। जिससे उनकी मौत हो गई। जैसे ही लोगो को पता चला कि अब्दुस्सलाम का इंतेक़ाल हो गया तो हिंदपीढ़ी क्षेत्र के रहने वाले सभी उनके घर की ओर चल दिये। हिंदपीढ़ी क्षेत्र से बाहर रहने वाले लोगो ने शहर में लोकड़ोंन के कारण अपने घरों से नही निकल सके। सैंकड़ों लोगो ने उनके परिजनों को फोन कर दुख का इजहार किया। सभी लोगो ने उनसे अपने अच्छे रिश्ते को बयान करने लगे। कोई कहने लगा हम से बहुत अच्छा रिश्ता था। तो कोई कह रहा हमलोग आवामी एक्शन में एक साथ काम करते थे। तो कोई कह रहा कडरू शाहीनबाग में हमलोग रात भर काम करते थे। तो कोई कह रहा कि अंजुमन इसलामिया रांची से इनका गहरा रिश्ता था। इसी तरह के कई लोगो ने अपने अच्छे रिश्ते को बताने लगे। कुछ लोगों ने कहा अबुस्सलाम भाई हमेशा हक़ बोलते थे। किसी को बुरा लगे या भला। अब्दुस्सलाम अपने पीछे 3 बेटा, 3 बेटी, बीवी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके घर पर पहुंचने वालो में इकरा मस्जिद के खतीब मौलाना डॉक्टर ओबेदुल्लाह क़ासमी, समाजसेवी मतिर्रह्मान, साजिदुल इस्लाम, हाजी फ़िरोज, हाजी मोहम्मद सलीम, पूर्व पार्षद मोहम्मद असल्म, अफरोज, असलम के पूरी टीम, अंजुमन इसलामिया रांची के हाजी मुख्तार, शाहिद अख्तर टुकलु, शहजाद बबलू, नकीब, नजीब, अंजुमन की पूरी टीम, इस एम खुर्शीद, डब्बू भाई, आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी, हाजी फ़िरोज जिलानी, मो आफताब, पठान तंज़ीम के सरपरस्त अशरफ खान चुन्नू, राजा अयूब खान, आदि। हिंदपीढ़ी के बाहर से इंतेक़ाल की खबर सुनकर ग़म का इजहार करने वालो में अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष हाजी इबरार, मिफ़्ती अनवर क़ासमी, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान, होपवेल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर शहबाज़ आलम, मो आसिफ, रांची पब्लिक स्कूल के सचिव मोहम्मद तौहीद, अंजुमन अस्पताल की पूरी टीम, भारत इलेक्ट्रॉनिक मुन्ना, जमियतुल एराकिन के अध्यक्ष अब्दुलमनान, मोहम्मद सैफुलहक़, नदीम अख्तर, शाहिद अय्यूबी, इक़बाल इमाम, एस एम ख़ुर्शीद, आसिफ, सैयद नेहाल, क़ौमी इत्तेहाद मोर्चा के अध्यक्ष सैयद खुर्शीद अख्तर, मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी, मौलाना अलक्मा शिबली, मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी, मुफ़्ती अब्दुल्ला अज़हर, मौलाना मोहम्मद, हाजी रऊफ गद्दी, मो फारूक, आज़म अहमद, नदीम खान, मोहम्मद बाबर, खुर्शीद हसन रूमी, मुजीब कुरैशी, जावेद कुरैशी, मुफ़्ती सलमान क़ासमी, तनवीर अहमद, आबिद भाई, पत्रकार शहनवाज, नौशाद भाई, आदिल राहीद, नौशाद क़ादरी, समेत सैकड़ो लोग हैं। सभी का नाम लिखना मुश्किल है।
मोहम्मद आदिल राशिद
रिपोर्टर आवामी न्यूज़