COVID-19 के रोकथाम के लिए अपने स्तर से हर कोई प्रचार प्रसार कर रहे हैं
-COVID-19 के रोकथाम के लिए अपने स्तर से हर कोई प्रचार प्रसार कर रहे हैं। ऐसे ही एक 13 वर्षीय आठवीं कक्षा की छात्रा रिम्सा शाह , बेलेबांग इंटरनेशनल स्कूल अंधेरी वेस्ट मुंबई में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी रिम्शा फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों तक यह मैसेज पहुंचा रही है कि वह अपने घर में बंद रहे तभी आप सुरक्षित रहेंगे।
वीडियो
रांची। पूरी दुनिया में कोरोनावायरस कोविड -19 महामारी का रूप ले रहा है। लेकिन अपने देश में महामारी जैसी इस बीमारी की रोकथाम के लिए सही समय पर प्रधानमंत्री ने बड़ा निर्णय लेते हुए देशभर में लॉक डॉउन घोषित कर दिया । 24 मार्च2020 से लॉक डाउन का पालन पूरे देश भर में किया जा रहा है । एक महीने से अधिक दिन गुजर चुके हैं । मजदूर, छात्र-छात्राएं , दूसरे प्रदेशों में इलाज कराने गए मरीज एवं टूरिस्ट व अन्य लोग कहीं ना कहीं इस समस्या का सामना कर रहे हैं , लेकिन बचाव भी जरूरी है । इस बीच लोग अपने घरों में बंद है और कोरोना वायरस कोविड
वही झारखंड की राजधानी रांची में भी कार्मेल स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा मंतशा उर्फ सना ने भी लोगों से अपील कर रही है कि वह अपने घर में रहे और लॉक डाउन का पालन करें। उन्होंने अपने घर में साधारण कपड़ों से रुमाल से मास्क बनाकर लोगों को पहनने के लिए प्रेरित भी कर रही है। उनका कहना है कि आप रुमाल को फोल्ड करके रबड़ लगाकर थ्री लेयर और फोर लेयर मास्क बना सकते हैं मास्क के इंतजार में ना रहे ।
मैक्लुस्कीगंज स्थित डॉन बॉस्को स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा हादिया ने भी पेंटिंग के माध्यम से लोगों से अपील कर रही है कि किस तरह से कोरोनावायरस महामारी बीमारी से बचा जा सकता है । सोशल डिस्टेंस, मास्क और बार-बार हाथ धोना सैनिटाइजर का उपयोग करना ।
वही संत फ्रांसिस स्कूल के तीसरी कक्षा के अशब ने भी अपील किया कि आप अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें लॉग डॉउन का पालन करें , ना सिर्फ रांची को बल्कि पूरे देश को महामारी से बचाएं।
परवेज़ कुरैशी की रिपोर्ट……।