ग्रामीणों की बैठक में लोगों ने लिया संकल्प-” धर्म, जाति के नाम पर नफरत फैलाने वाले लोगों और अपराधियों को नहीं देंगे शरण”
प्रतापपुर (चतरा ):- चतरा जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गजवा गांव में मंगलवार (8 जनवरी 2019) को ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें हिन्दू – मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक का संचालन संयुक्त रूप से समाजसेवी सैय्यद खालिद अकील और समाजसेवी बिरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में दोनों समुदायों के ग्रामीणों ने एक आवाज़ में निर्णय लिया कि जिस तरह से गजवा गांव के लोगों ने अपने पूर्वजों की परंपरा को निभाते आये हैं उसी परंपरा को हम आगे भी निभाते रहेंगे। ग्रामीणों ने अपनी पहचान बनाने और बरकरार रखने के लिए किसी भी अपराधी गिरोहों एमसीसी, टीपीसी, आरसीसी, सनलाईट सेना के लोगों को न शरण देंगे और न असामाजिक तत्वों का साथ देंगे। इतना ही नहीं बल्कि आवश्यकता पङी तो पुलिस – प्रशासन का साथ देते हुए धर्म, जाति के नाम पर नफरत फैलाने वाले लोगों और अपराधियों को मुँहतोङ जवाब देंगे। अंत में ग्रामीणों ने एक स्वर से ” भारत की एकता – अखंडता, संप्रभुता, तिरंगा की शान, अमन – शांति, भाईचारा और मानवता” की रक्षा के लिए संकल्प लिया।