सी ए ए को रद्द करने हेतु एदार ए शरीया की अर्जी पर सुप्रिम कोर्ट में हुवी शुनवाई,सुप्रिम कोर्ट के माननीय चीफ जस्टिस एस ए बोबडे , जस्टिस संजिव खन्ना एवं जस्टिस अबदुन्नजिर ने सी ए ए को रद्द करने की एदार ए शरीया सहित कुल 142 अरजी पर की शुनवाई, केंद्र सरकार ने सुप्रिम कोर्ट में नहीं दाखिल किया जवाब, चार हफ्ते का फिर मिला समय, असंवैधानिक प्रोवेजो को खारिज करने का अधिकार माननीय सुप्रिम कोर्ट को है, मामला बैंच में भेजने की सम्भावना, एदार ए शरीया की तरफ से सुप्रिम कोर्ट के छे(6) अधिवक्ताओं, सीनियर अधिवक्ता सैयद वसीम कादरी, अधिवक्ता इरफान अहमद ए ओ आर, अधिवक्ता सैयद सरवर रजा,अधिवक्ता अतहर आलम, अधिवक्ता अजहर आलम, अधिवक्ता रामलाल ने की बहस, सीनियर अधिवक्ता सैयद वसीम कादरी ने दी जानकारी कहा गैर संविधानिक सी ए ए के प्रोविजो को माननीय सुप्रिम कोर्ट से खारिज कराने की होगी भर पूर कोशिश. सुप्रिम कोर्ट में बहस के दौरान केंद्रीय एदार ए शरीया के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसुल बलियावी, एदार ए शरीया झारखणड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी और जिलानी खान रहे शामिल