खोरी महुआ: जामिया उस्मान बिन अफ्फान के परागण में उस्मानिया एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत 60 गरीब और मजबूर लोगों के बिच रजाई वित्तरण किया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना इल्यास ने कहा की यह ट्रस्ट हमेशा समाज हित के कामोँ में जड़ के काम करती है खास कर तालीम सवस्थ और जहाँ ज़रूरत हो वहाँ पानी और बच्चीयों के लिया सिलाई सेंटर खोल कर राजगार से जोड़ती है यह ट्रस्ट तक़रीबन 10 सालों से पुरे इलाके में कर रहा है मौके पर समाज सेवी नसीम राही ने कहा यह ट्रस्ट से लोगों को बहुत फ़ायदा होरहा है आज तक कोई संस्था रजाई नहीं बांटा है यह पहला संस्था है जो गरीब और बे बस को कम्बल नहीं बल्कि रजाई दिया मौका पर मक्की मस्जिद के इमाम मौलाना अशफकु ने कहा के आज पुरे इलाके के लोग खुश है में मौलाना इल्यास को मोबारक बाद पेश करता हूँ और दिल से दुवा देता हूँ के आप हमेशा इसी तरह से समाज को आगे ले के चलें आप बहुत ही अच्छा काम कर रहे है मौका पर गुलाम मुस्तफा मोहम्मद इरशाद आलम मोहमद गुलगर युनुस अंसारी मोहम्मद आलम निसार आलम सगीर आलम के इलावा काफी लोग मौजूद थे
ट्रस्ट 10 सालों से समाज हित में कर रहा है
मौलाना इल्यास ने कहा यह ट्रस्ट हमेशा समाज हित में काम करती है

