अब अपने गांव घर, राज्य ,देश के विकास के लिए अपनी भूमिकाएं अदा करनी है।
हमारी प्राथमिकता हर प्रखंड में कूडूख भाषा, विद्यालय स्थापित, सरना कोड
रांची: विधायक सांसद पहली प्राथमिकता होती है कि जिस लोकतंत्र ने उसे वोट देकर विधायक या सांसद बनाया है , तो उस विधायक या सांसद के भी पहली प्राथमिकता होती है कि लोकतंत्र में अपनी जनता की हर जरूरतों को पूरा करें। हमारे लोकतंत्र में हमारी जो जनता की समस्याएं हैं वह मूलभूत समस्याएं हैं। शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा, किसानों की जरूरत को पूरा करना हर सांसद और विधायक का कर्तव्य होता है। उक्त बातें मांडर के बीजेपी प्रत्याशी देव कुमार धान, मांडर विधानसभा क्षेत्र के बंझला, महुआ जाड़ी , कंजिया , कैंबो पंचायत के कई गांवों के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। देव कुमार धान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 2022 तक हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा, आदिवासी बच्चे, बच्चियों को बेहतर शिक्षा के लिए एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। धान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से देश की जनता में सबका साथ सबका विश्वास के साथ सारी समस्याओं का भी निदान हो रहा है। चाहे वो 370 की बात हो या राम मंदिर , बाबरी मस्जिद जैसे विवाद को लेकर जो सौहार्द्र बिगाड़ते थे उसे भी अब उन्होंने खत्म करने का काम क्या है। अब लड़ने झगड़ने का समय खत्म हो गया है। अब अपने गांव घर और राज्य और देश के विकास के लिए अपनी भूमिकाएं अदा करनी है। उन्होंने कहा है कि मांडर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 सालों से दूसरे दल के विधायक रहे हैं। लेकिन उनका काम ठीक नही रहा है। अब गांव के लोगों को मांडर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का सोचना है कि राज्य में और केंद्र में जब बीजेपी की सरकार है तो मांडर का विधायक बीजेपी का ही होगा। हमारी प्राथमिकता होगी कि हर प्रखंड में कूडूख भाषा विद्यालय स्थापित कराना, सरना कोड की मांग करना, विधायक फंड से काम कराना, रोजगार सेवक, ग्राम सेवक, बीडीओ सभी समय पर ब्लॉक में रहेँगे। हमारे ग्रामीणों की परेशानी ना हो यह हमारी प्राथमिकता में होगी। इस मौके पर महुआ जाड़ी, कंजिया , कैंबो पंचायत सहित लखू राम, नारायण राव, कुशल उरांव, बुधवा उरांव, महादेव तिग्गा, सहित गांव के सैकडो लोग उपस्थित हो कर अपनी समस्याओं से धान को अवगत कराया। और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनका विधायक देव कुमार धान ही होगा।