पांच बार रहे विधायक सीपी सिंह ने क्या किया जनता अब पूछेगी: दिनेश सोनी


राँची। लोजपा पार्टी से रांची विधानसभा के लिए ऑटो चालक संघ के दिनेश सोनी अब कुछ ही देर में नामांकन करने के लिए रांची समहरणालय पहुंचेंगे । इसकी तैयारी को लेकर अल्बर्ट एक्का चौक के नजदीक अपने लोजपा कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ अपने कार्यकर्ताओं के साथ फूल माला पहनकर पूरे जोश के साथ अब निकलने वाले हैं । नामांकन करने से पहले उन्होंने खबर ओन्ली के पत्रकारों से बताया कि पिछले पांच बार रांची विधानसभा के लिए हम लोगों ने सीपी सिंह को वोट देते रहे हैं और दिलाते रहे हैं और विजय भी बनाते रहे हैं । लेकिन हमारी जो मूलभूत समस्याएं थी , यहां की जो जनता की समस्याएं थी , ऑटो चालकों की समस्याएं थी , रिक्शा चालकों की समस्याएं थी, गरीब, कमजोर ,असहाय लोगों को जो जरूरत थी उसके लिए सीपी सिंह समय पर कभी सफल नहीं हुए हैं । अब रांची की जनता सीपी सिंह से पूरी तरह से हताहत हैं । चाहे वह ट्रैफिक को लेकर ,शुद्ध पेयजल को लेकर या फिर स्वास्थ चिकित्सा और स्कूल को लेकर , जो मूलभूत सुविधाएं जनता को चाहिए वह नगर विकास मंत्री के पद पर रहते हुए पूरा नहीं कर पाए हैं और ना ही कभी विधायक होते हुए किया हैं । अब जनता इसमें बदलाव चाहती है । हमारे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे मौका दिया है और अब जनता से अपील करते हैं कि वह मुझे भारी मतों से विजई बनावे। वहीं काँके विधानसभा से शँकर प्रसाद ऊर्फ छोटू पासवान ने कहा कि कांके विधानसभा क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहां सरकार की नजर बहुत कम रहती है रोड नाली बिजली पानी इसके साथ-साथ जो रोजमर्रा में आने वाली जो जरूरतें हैं उससे भी वहां के ग्रामीण महरूम है कई विधायक हुए हैं भाजपा ने वहां पर लगातार जीत हासिल की है और वहां की जनता भी आंख बंद कर भाजपा पर विश्वास कर उसे वोट देती रही है लेकिन भाजपा ने इसे ठगने का काम किया है जिसे आप वहां की जनता समझ चुकी है और वह इसमें बदलाव चाहती है लोगों का मन बदल चुका है और वह शंकर प्रसाद उर्फ छोटू की तरफ लोजपा के बटन दबाने के लिए काफी उत्साहित हैं।