अशरफ अशरफ खान चुन्नू की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय
रांची: झारखंड के मशहूर समाजिक संस्था पठान तंज़ीम का चुनाव 29 दिसंबर को होगा। चुनाव को लेकर आज 1 नवम्बर 2019 को एक वैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पठान तंज़ीम के संरक्षक सह मशहूर समाजसेवी सह पूर्व डिप्टी मेयर उम्मीदवार सह सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के उपाध्यक्ष अशरफ खान चुन्नू खान के आवास पर हुई। ये बैठक पठान तंज़ीम के कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद आगामी चुनाव को लेकर हुई। बैठक में चुनाव की तारीख का ऐलान 29 दिसम्बर को किया गया। जिसमें 16 सदस्य चुनावी में मुख्य रूप से अखबार के दुनिया के बेताज बादशाह सीनियर जर्नलिस्ट हाजी फिरोज जिलानी एवं एस अली(अमया)को चुनाव कन्वेनर बनाया गया। सह चुनाव कन्वेनर में महफूज़ आलम, शाहिद अख्तर टुकलु, चांद खान, राजा अय्यूब खान, अलीम खान, बबलू खान, वसीम खान, आदि हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुवे अशरफ खान चुन्नू ने वर्तमान कमिटी के कार्यकाल के कामो की तारीफ की। अशरफ खान चुन्नू ने कहा कि 29 दिसंबर को चुनाव होगा और वोटों की गिनती उसी दिन होगी। चुनाव निर्धारित तिथि में हुमेरा टावर दूसरी गली हिंदपीढ़ी में सम्पन्न होगी। अशरफ खान ने कहा कि 2 नवम्बर से लेकर 20 दिसंबर तक नए सदस्य बनाये जाएंगे। आगे के कार्यक्रम चुनाव कन्वेनर जल्द ही बताएंगे। बैठक में मतिउर रहमान, सऊद खान, हाजी मोहम्मद रब्बानी, बबला, शकील, अशफाक, वसीम, वारिस, नसीम खान, अलीम खान, सोहेल, डब्ल्यू खान, नन्हू, सहजाद बबलू, शाहिद अख्तर समेत कई लोग थे।