त्वरित कार्रवाई के लिए ओरमांझी पुलिस के प्रति आभार व्यक्त

- विशेष संवाददाता
रांची। महिला हितों के संरक्षण और नारी सशक्तिकरण के लिए संघर्षरत स्वयंसेवी संस्था नारी शक्ति सेना (गुलाबी गैंग) ने ओरमांझी थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव रोलजरा चंदरा निवासी एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर पिटाई करने की घटना की तीव्र निंदा की है। गुलाबी गैंग की संस्थापक अध्यक्ष व शहर की लोकप्रिय समाजसेविका रानी कुमारी ने गुरुवार को एक प्रेस बयान कर जारी कर कहा है कि डायन के अंधविश्वास में महिला की पिटाई करने की घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक का टीका है। समाज में व्याप्त कुरीतियां और अंधविश्वास के कारण डायन-बिसाही का आरोप लगाकर महिलाओं को प्रताड़ित करने की घटना पर अंकुश लगाना अत्यंत जरूरी है। इस दिशा में सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर सामूहिक रूप से प्रयास किए जाने की जरूरत है। इसके लिए व्यापक जन जागरूकता भी जरूरी है।
रानी कुमारी ने उक्त मामले में ओरमांझी थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने पर ओरमांझी पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ओरमांझी थाना के पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं।
डायन का आरोप लगाकर महिला की पिटाई करने वाले आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए तीन अभियुक्तों को पुलिस द्वारा अविलंब गिरफ्तार कर लिया जाना सराहनीय है।
उन्होंने ऐसी समाज विरोधी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों की शिनाख्त कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।