
- पार्टी के सांगठनिक मुद्दों पर भी किया विचार-विमर्श
- विशेष संवाददाता
पटना। झारखंड की राजद नेत्री रानी कुमारी ने गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस क्रम में उन्होंने लालू जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बातचीत के दौरान रानी कुमारी ने झारखंड में राजद को सशक्त बनाने और विभिन्न सांगठनिक मुद्दों को लेकर उनके साथ अपने सुझावों को भी साझा किया। रानी कुमारी ने राजद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन को लेकर भी विचार-विमर्श किया।
लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के पश्चात उन्होंने उनके ज्येष्ठ पुत्र तेज प्रताप यादव और राजद के वरिष्ठ नेता व झारखंड के पूर्व विधायक सुरेश पासवान से भी मुलाकात की। उक्त नेता द्वय ने रानी कुमारी को झारखंड की राजधानी रांची में राजद को सशक्त बनाने और सदस्यता अभियान तेज करने संबंधी निर्देश दिए।
गौरतलब है कि रानी कुमारी विगत तकरीबन तीन दशकों से राजद से जुड़ी हैं।