रांची //यूरोलॉजी केयर के डॉ प्रशांत कुमार प्रसिद्ध प्रोस्टेट, पथरी, कैंसर एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर कहा कि झारखंड बिहार में पहली बार लेप्रोस्कोपिक सर्जरी द्वारा 2 साल का छोटा बच्चा मोहम्मद नईम जिस के पेशाब के रास्ते में मांस बढ़ गया था और किडनी खराब हो रहा था जिसका लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कर इलाज किया गया। जो जो कि पूरे झारखंड बिहार और ईस्टर्न भारत के लिए की यूनिक है डॉक्टर प्रशांत कुमार ने कहा कि एक मरीज 69 वर्षीय पुरन मंडल धनबाद का इसका 8 सेंटीमीटर एडेनिल ट्यूमर हो गया था उसका भी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से ऑपरेशन किया गया ।इस तरह का आकार का ट्यूमर का ज्यादातर सर्जरी काटकर किया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं यह को हमेशा कोशिश करता हूं कि जिस बीमारी का इलाज बिना ऑपरेशन के हो सकता है उसे मैं लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन के द्वारा ठीक करता हूं। लेप्रोस्कोपिक से सर्जरी करने पर मरीज का खर्च भी कम होता है उसे परेशानी भी कम होती है और वह जल्दी अपने काम पर जा सकता है। हमारे क्लीनिक में यूरोलोजी में हर तरीके का ऑपरेशन की सुविधा, लेजर बीम से सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।