36 वर्षों तक दूरदर्शन में सेवा देने वाले प्रबोध कुमार को दी गई भव्य विदाई

रांची। रांची दूरदर्शन में कैमरामैन के पद पर करीब 36 सालों तक अपना सेवा देने वाले प्रबोध कुमार झा 8 अगस्त 2022 को सेवानिवृत हो गए हैं। इस मौके पर रांची दूरदर्शन के पदाधिकारीगण एवं कैजुअल आर्टिस्ट, एंकर,पत्रकारों ने मिलकर सामूहिक रूप से रातू रोड स्थित कृष्णा इनन बैंक्वेट में विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पीके झा ने सभी को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान हुए उथल पुथल और संघर्षों की कहानी बयान किये। उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्हें सभी के साथ जुड़कर काम करने का मौका मिला,सुबह से रात तक फिल्ड में रहना, और सबके साथ रहकर सीखने और सीखाने का वह दिन हमेशा याद रहेगा।कुछ आज हमारे साथ हैं, कुछ नहीं है वे भी हमारे प्रिय रहे हैं। वही मौके पर दूरदर्शन पर कार्यक्रम अधिशासी सुधीर कुमार ने पीके झा के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि एक लंबे समय तक काम करना और लोगों के दिलों में राज करना और जो मान सम्मान पीके झा को मिला है मैं समझता हूं कि हर किसी के लिए यह संभव नहीं है । हम लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे । वही अमन कुमार चैनल विशेषज्ञ, देशबंधु कारी कार्यक्रम प्रमुख, कार्यक्रम अधिकारी सुभाष,केके सिंह सभी ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर लंबे समय से रांची दूरदर्शन में कैजुअल के रूप में जुड़ कर काम करने वाले कई कलाकार, एंकर, पत्रकार मुख्य रूप से उपस्थित हुए। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह , कमलेश, राजश्री , परवेज कुरेशी ,सौरभ, अमित ,राकेश चंद्र गुप्ता, प्रवीण कुमार ,दीपक चौधरी, पंकज सिन्हा,मनोज वर्मा ,संदीप कुमार ,अनुश्री, मनीषा, विनीता, श्वेता,गौरी रानी, अनुप्रिया, शिखा स्वरूप, जय मिश्रा ,निम्मी, सागर, राजीव सिन्हा, फैजान खान, मेहुल प्रसाद, अभिषेक कुमार, आयुषी, रंजीत बिहारी ,विजय सहित कई लोग उपस्थित हुए और सभी ने पीके झा के साथ किए गए कार्यों की सराहना किया।