रिमझिम फुहारों के बीच महिलाओं ने उठाया सावन का आनंद

विशेष संवाददाता
रांची। बरियातू के हरिहर सिंह रोड स्थित एसबीआई टावर में शनिवार को सावन मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने काफी हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
सावन मिलन समारोह का संचालन कर रही मोना रतन ने अपने संबोधन में कहा कि गर्मी की तपिश से जब संपूर्ण संसार त्राहि-त्राहि करता है। ऐसे में वसुधा का कंठ जब सूखने लगता है, तब सावन अपनी रिमझिम फुहारों के साथ इंद्रधनुष के रथ पर सवार होकर आता है और धरा को हरियाली चुनर पहनाकर श्रृंगार करता है।
सावन का महीना भगवान शिव शंकर की भक्ति का महीना है। उमड़ती-घुमड़ती घटाओं और झमाझम बरसते मेघों के स्वर से बम भोले का जब घोष सुनाई पड़ता है, तब नवयौवना की श्रृंगार की घड़ी आ जाती है।
सावन का महीना साथ लाता है, मेहंदी से रचे हाथ , पेड़ों पर डालें पींगे मारते झूले , हरे-भरे मैदान ,उफनती नदियां, चिड़ियों की चहक फूलों की महक,
इन्हीं सब के साथ सभी ने मिल जुल कर स्वागत किया मनभावन मौसम सावन का।
मोना रतन के नेतृत्व में समारोह में शामिल सभी महिलाओं ने मिलजुल कर मनभावन मौसम सावन का भरपूर आनंद उठाया। समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया नृत्य,कजरी गाना ने सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना, निकिता, नंदिता ,दीप्ति, नूतन ,पुष्पा, अंजना,निर्जा,लाडली,सोनल, मीतू, डोली,रिंकी,ललिता, सुनीता ममता , श्रीमती दुबे ,श्रीमती मुंडा, नीलू सहित काफी संख्या में महिलाओं ने सहयोग किया।