मॉडलिंग की दुनिया में उभरता हुआ सितारा रेयांश शुक्ला

ई-कॉमर्स ब्रांड ‘अमेजन’ पर बिखेर रहे जलवा

विशेष संवाददाता
रांची। मॉडलिंग की दुनिया में काफी कम उम्र (पांच वर्ष) से ही अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे राजधानी रांची के सेल सिटी निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी शिवानंद पांडे के सुपौत्र (नाती) पांच वर्षीय रेयांश शुक्ला ई-कॉमर्स ब्रांड शूट के लिए चयनित किए गए हैं। रेयांश मशहूर ई-कॉमर्स ब्रांड ‘अमेजन’ ऑनलाइन शॉपिंग पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे हैं। मॉडलिंग के क्षेत्र में उनका बेहतरीन प्रदर्शन काफी सराहा जा रहा है। ऑनलाइन अमेजन पर रेयांश अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर दर्शकों का मन मोहने में सफल हो रहे हैं। महज पांच वर्ष की आयु में ही रेयांश ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी अद्भुत प्रतिभा से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। ई-कॉमर्स ब्रांड अमेजन शॉपिंग की मॉडलिंग के लिए चयनित रेयांश शुक्ला की प्रतिभा देखकर देश की कई कंपनियों से भी उन्हें ब्रांड शूट के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। रेयांश अपनी लोकप्रियता का श्रेय रास मीडिया और पिताम्भर प्रोडक्शन, इंदौर को देते हैं, जिनके प्रयासों से वह अपनी प्रतिभा को निखारने में सफल हो सके हैं। रेयांश की इस सफलता पर उनके परिजन, शुभचिंतकों, रिश्तेदारों सहित समस्त झारखंडवासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।