- दो मिनट में मिलेगी चार्ज्ड बैटरी
रांची। तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को देखते हुए राजधानी रांची में अब बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
स्मार्ट कार्ड से एटीएम की तरह वाहन ड्राइवरों को खाली बैटरी के बदले फुल चार्ज बैटरी मिलेगी। यह बैटरी स्वैपिंग स्टेशन रांची में महादेव मंडा लोअर चुटिया, बहुबाज़ार एचपीसीएल पेट्रोल पंप, कांटा टोली आरपीजी टॉवर में शुरू हो चुके हैं। जल्द ही सेल सिटी में भी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन शुरू होगी। मुंबई की स्टार्टअप कंपनी वोल्टअप ने इसकी शुरुआत की है। यह सुविधा सिर्फ व्यावसायिक वाहनों में ही उपलब्ध है। भविष्य में दोपहिया वाहनों में भी बैटरी स्वैपिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। स्वैपिंग स्टेशन पर रजिस्टर्ड वाहनों को तय शुल्क के बदले वोल्टअप की नई बैटरी दी जा रही है। साथ ही एक स्मार्ट कार्ड भी दिया जाएगा। स्वैपिंग स्टेशन पर एक लॉकरनुमा बॉक्स लगा हुआ होता है। बॉक्स के भीतर बैटरी चार्जिंग सॉकेट से जुड़कर बैटरी रखी होती है। वाहन चालक एटीएम की तरह अपना कार्ड स्कैन करेगा तो फुल चार्ज बैटरी वाला बॉक्स खुल जाएगा और चालक अपना बैटरी गाड़ी में लगा कर रवाना हो जाएगा।
गरमी से बैटरी फटे नहीं, इसलिए स्वैपिंग मशीन में एसी बॉक्स लगा है।
इस संबंध में
वोल्टअप कंपनी के सर्किल बिजनेस हेड सरफराज अहमद ने बताया कि इस तरह के स्वैपिंग स्टेशन रांची के अलावा राजस्थान, यूपी, कोलकाता, हरियाणा, इंदौर, और दिल्ली में शुरू हो चुके हैं। गरमी से बैटरी फटने की घटना न हो, इसके लिए
इसमें उष्मा प्रतिरक्षा वाला एलसीएच सिस्टम जोड़ा गया है। स्टेशन का चार्जिंग बॉक्स एयर कंडिशन होता है। वाहन से निकली बैटरी गरम होती है, इसलिए चार्जिंग पर लगाते समय पहले स्टेशन में उसका तापमान कम किया जाता है।