हाजी साहेब अली के पुत्र ए.जिशान अली को मिली पीएचडी की उपाधि

उच्च शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र है ओपीजेएस विश्वविद्यालय: जिशान अली

रांची। राजधानी के मेन रोड स्थित हैदरी अपार्टमेंट निवासी हाजी साहेब अली के पुत्र अहमद जिशान अली को चूरु, (राजस्थान) स्थित ओपीजेएस विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उनके शोध का विषय “फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट एंड प्रैक्टिसेज, ए स्टडी ऑन बैंकिंग एंड आईटी इंडस्ट्रीज” था। जिशान अली ओपीजेएस विश्वविद्यालय के डॉ.पवन कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में पीएचडी की उपाधि पाने में सफल रहे। उन्हें यह उपाधि प्राप्त होने पर उनके मित्रों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
उच्च शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र है ओपीजेएस यूनिवर्सिटी : जिशान
पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अहमद जिशान अली ने कहा कि ओपीजेएस विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा का एक उत्कृष्ट केंद्र है। इसके साथ ही स्पोर्ट्स जगत में भी विश्वविद्यालय की एक अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि ओपीजेएस यूनिवर्सिटी से बतौर पीएचडी स्कॉलर पीएचडी का अध्ययन कार्य पूरा कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि ओपीजेएस यूनिवर्सिटी ने खेल के क्षेत्र में भी कई कीर्तिमान स्थापित किया है। हाल ही में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ओपीजेएस यूनिवर्सिटी ने देशभर में 17वां स्थान प्राप्त किया। राजस्थान प्रांत में सरकारी और प्राईवेट विश्वविद्यालयों में टॉप 20 में ओपीजेएस यूनिवर्सिटी का नाम शुमार है। यहां के कई पीएचडी स्कॉलर देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों सहित अन्य प्रतिष्ठानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अहमद जीशान को उपाधि मिलने पर रिश्तेदार, दोस्त अहबाब ने बधाई दी है। ज्ञात हो कि अहमद जीशान अली राजधानी रांची के प्रख्यात समाजसेवी सह बिल्डर हाजी साहेब अली का पुत्र है। हाजी साहेब अली की सोच है की हमारे नौजवान विशेषकर हिंदपीढ़ी के नौजवानों में शिक्षा के महत्व को जगाना है। इनकी यह मेहनत रंग ला रही है।