केन्द्र सरकार कीअग्निपथ योजना के विरोध में यूथ कांग्रेस ने दिया धरना

युवाओं को अग्निवीर बनाने की योजना से बढ़ेगी और बेरोजगारी : सुबोधकांत सहाय

विशेष संवाददाता

रांची। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वावधान में गुरुवार को राजभवन के समक्ष केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अग्निपथ योजना के नाम पर केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को ठगने का काम किया है। यह योजना युवाओं के हित में नहीं है। मोदी सरकार द्वारा इस योजना को लाकर युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बेरोजगारी दूर नहीं होगी, बल्कि और बेरोजगारी बढ़ेगी।
श्री सहाय ने कहा कि समाज के हर तबके के लोग अग्निपथ योजना के विरोध में हैं। केंद्र सरकार की यह योजना राष्ट्र हित में नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगा। सड़क से लेकर के सदन तक यह लड़ाई लड़ी जाएगी। अगर केंद्र सरकार यह बिल वापस नहीं लेती है, तो झारखंड से हजारों युवा दिल्ली कूच करेंगे।
मौके पर गजेंद्र सिंह ने कहा कि युवा की लड़ाई यूथ कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन के तहत लड़ेगी। वहीं, राकेश किरण ने कहा कि यह लड़ाई युवाओं के भविष्य को लेकर है। अग्निपथ योजना से युवाओं का भविष्य अंधकार में हो जाएगा।
रांची जिला प्रभारी सत्यम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति संवेदनहीन है।
धरना को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मेहुल प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार भूमि अधिग्रहण बिल और कृषि कानून को मोदी सरकार ने वापस लिया, उसी प्रकार अग्निवीर स्कीम को भी वापस लेना होगा। युवा कांग्रेस युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं देगी।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष कृतिका त्रिपाठी, कुलदीप रवि, निशा भगत, विशाल तिर्की, महासचिव मेहुल प्रसाद, अंशु तिवारी, प्रिया बर्मन, प्रियंका सिसोदिया, एंजेला कुजूर, आशुतोष, फहद, प्रदेश सचिव सौरभ अग्रवाल, लक्ष्मीकांत, प्रतीक सिन्हा, शादाब खान, पीकू मिश्रा, जिला अध्यक्ष जमील अख्तर,अभिजीत कमल, मुन्ना खान रफीक अंसारी अजीत करमाली आजाद अंसारी कुणाल कश्यप मोतीलाल प्रकाश यादव,अंशुलक कुमार, उपाध्यक्ष विक्की कुमार, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गौरव सिंह, रवि सिंह, विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष अंकित सिंह, दीपक गुप्ता, मो. हुसैन समेत काफी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।