ग्रामीण छात्रों का भविष्य संवारने की इक्फाई विश्वविद्यालय की पहल

छात्रों के लिए वरदान साबित होगी विद्या-दान योजना : प्रो.ओआरएस राव

  • चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन युवा शिविर आयोजित

मुख्य संवाददाता

रांची। इक्फाई विश्वविद्यालय, झारखंड परिसर में 21 जून से 24 जून तक झारखंड के ग्रामीण छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन युवा शिविर आयोजित किया गया। इंस्टीट्यूशनल सोशल आउटरीच के बैनर तले आयोजित इस शिविर में सिमलिया व आसपास के गांवों के बत्तीस ग्रामीण छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस समर कैंप में योग अभ्यास के अलावा अखबार पढ़ना, आईटी कौशल पर प्रशिक्षण, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, करियर परामर्श, गायन और नृत्य प्रतियोगिताओं जैसी कई रोचक गतिविधियों को शामिल किया गया। शिविर के समापन समारोह में सिमलिया गांव की मुखिया फुलमनी देवी सम्मानित अतिथि थीं। योग प्रशिक्षक रेणुका कुमारी, जिन्होंने छात्रों के लिए योग कक्षाएं लीं, भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थीं। समापन समारोह में विद्यार्थियों के अलावा उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए, इक्फाई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ओआरएस राव ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर में जिस उत्साह के साथ छात्रों ने भाग लिया, यह सराहनीय है।ग्रामीण छात्रों की बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हमारा विश्वविद्यालय जुलाई 2022 के पहले सप्ताह में “विद्या दान” पहल शुरू कर रहा है। इसमें कक्षा 8 से 10 वीं के छात्रों के लिए हमारे परिसर में उपचारात्मक कक्षाओं के संचालन जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। इसके तहत आईटी कौशल प्रदान करना, पंचायत स्कूलों को टेस्ट बुक का दान, छात्रों को स्टेशनरी सामग्री का वितरण, लाइब्रेरी-ऑन-व्हील्स आदि का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली इस योजना से जुड़ने के लिए अभिभावक अगले सप्ताह से अपने बच्चों का पंजीकरण करा सकते हैं। प्रो.राव ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय ग्रामीण छात्रों को सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण देने की भी योजना बना रहा है, ताकि छात्रों के व्यक्तित्व में सुधार हो सके और उन्हें उनके कैरियर में मार्गदर्शन मिल सके।
इस अवसर पर सिमलिया गांव की मुखिया फुलमनी देवी ने कहा, “इक्फाई विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समर कैंप से हमारे छात्रों को बहुत फायदा हुआ। हमें खुशी है कि विश्वविद्यालय हमारे छात्रों के सीखने की गुणवत्ता में सुधार के लिए ऐसी और गतिविधियों की योजना बना रहा है। इन कदमों से छात्रों को अच्छा कैरियर बनाने में मदद मिलेगी और हमारे गांव का विकास होगा। हम विश्वविद्यालय के प्रयासों में पूरा सहयोग देंगे।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक रेणुका कुमारी ने छात्रों को सलाह दी कि वे समर कैंप के दौरान सीखे गए योग के अभ्यास को जारी रखें, क्योंकि इससे उन्हें शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से सतर्क रहने में मदद मिलेगी।
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी और गायन और नृत्य प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार दिए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। भाग लेने वाले छात्रों और उनके माता-पिता ने ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित करने के लिए आईसीएफएआई विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया, जिससे उन्हें बहुत सी नई चीजें सीखने में मदद मिली। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. श्वेता सिंह ने किया।
धन्यवाद प्रस्ताव विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अरविन्द कुमार ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया।