मांडर उपचुनाव जहां एक ओर कई उम्मीदवार अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं वही मांडर की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पा नेहा तिर्की का मन बना लिया है। मांडर की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है। इटकी प्रखंड की जनता ने यह हम मन बना लिया की अल्पसंख्यक विशेषकर मुसलमानों का वोट का बंदरबांट ना हो इसके लिए उन्होंने इन्होंने पूरी शक्ति शिल्पा नेहा तिर्की को जिताने के लिए रात दिन एक कर दिए जिनमें हाजी कमरुद्दीन, हाजी मनसूर साहब ,अफसर इमाम कलीम अंसारी ,अरशद अंसारी ,तफज्जुल अंसारी, मोहम्मद रफीक ,लाला खान, तारिक आलम ,मोहम्मद वसीम अंसारी, फारूक आजम ,मोहम्मद साबिर, इमरान अंसारी, कुद्दुस असारी, इजहार आलम, अब्दुल रशीद ,इकबाल खान इश्तियाक अंसारी जावेद अंसारी के अलावा अब्दुल्ला रफीक आलम, इकबाल खान,जावेद अंसारी,इश्तियाक अंसारी,जावेद अख्तर,जावेद आलम, हाजी अब्दुल मन्नान, और गुलजार अंसारी पूरी शक्ति झोंक दी है इनका एक ही मकसद है संप्रदायिक शक्ति को इस राज्य से उखाड़ फेंकना।