मांडर उपचुनाव में शिल्पी नेहा तिर्की का रिकॉर्ड जीत तय

लोगो ने कहा घबराना नहीं है, टाइगर अभी जिंदा है

रांची: मांडर उपचुनाव आज होना है। इसके लिए रांची से हाजी हलीमउद्दीन अकील-उर-रहमान, खुर्शीद हसन रूमी और आदिल राशिद ने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से संपर्क किया। मतदाता से कहा आप्लोग सारा कार्य छोड़कर मतदान करें। कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में वोट करने की अपील की। वहीं लोगों का कहना था कि उनके पिता बंधु तुर्की से भी ज्यादा वोट से उसकी बेटी जीतेंगी। क्योंकि एआईएम का कोई ऑफिशियल उम्मीदवार नहीं है। देव कुमार धान का बीजेपी से साठ गांठ का परदा फाश हो चुका है। असदुद्दीन ओवैसी की लोगों को बांटने की साजिश नाकाम हो गई है। यहां के लोग एकजुट होकर शिल्पी नेहा तुर्की को बड़े पैमाने पर वोट देंगे। यहां के लोगों ने अपना मन बना लिया है। जनता बीजेपी की सांप्रदायिकता और ओवैसी की बांटने की साजिश को समझ चुकी है। वोट नही बंटेगा। क्योंकि टाइगर अभी जिंदा है।