सत्य भारती द्वारा ईद मिलन समारोह में पुलिस प्रशासन, विभिन्न धर्मों के राजनीतिक और सामाजिक लोगों को किया सम्मानित

वीडियो में देखें शुरू से आख़र तक

रांची: सामाजिक संस्था सत्य भारती द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे चारो थाना के थाना परभारी लोअर बाज़ार थाना इंचार्ज संजय कुमार, हिंदपीढ़ी थाना इंचार्ज विनय कुमार सिन्हा, डेलिमार्केट थाना इंचार्ज अवधेश ठाकुर, कोतवाली थाना इंचार्ज शैलेश कुमार, जे एम एम नेत्री डॉ महुआ मांझी, श्री महावीर मण्डल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, कांग्रेस नेता शमसेर आलम, हाजी साहेब अली, हाजी माशूक, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महा सचिव अकील उर रहमान, जे एम एम नेता आफताब आलम, महेश यादव, लाडले खान, नवाब चिश्ती , हाजी तनवीर, सरवर खान आदि को टोपी, साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। सत्य भारती क्लब के द्वारा इस ईद मिलान समारोह में लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर, मीठी सेवईयां एक दूसरे को खिलाकर ईद की बधाई दी। एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का संकल्प लिया। समारोह की अध्यक्षता मो सरवर खान अध्यक्ष सत्य भारित ने की एवं संचालन सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकील उर रहमान ने किया। इस समारोह को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष सरवर खान, उपाध्यक्ष वसीम अकरम, हाजी तनवीर, शमीम उल्लाह, फहीम अहमद, मेराज अंसारी, निसार अकरम, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद राजू, सज्जाद अख्तर, मो हसीब, मोहम्मद सोनू, अकील उर रहमान, नदीम खान, एस अली, हाजी साहब अली आदि हैं।